होली के हुड़दंग में बाइक सवारों ने युवक पर 50 बार घोंपा चाकू, सीसीटीवी में रिकॉर्ड
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 2, 2018 13:32 IST2018-03-02T13:32:20+5:302018-03-02T13:32:20+5:30
होली के त्योहार के बीच उपद्रवियों का हुड़दंग भी जारी है। राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

होली के हुड़दंग में बाइक सवारों ने युवक पर 50 बार घोंपा चाकू, सीसीटीवी में रिकॉर्ड
होली के त्योहार के बीच उपद्रवियों का हुड़दंग भी जारी है। राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ये मामला दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके का है। यहां 20 बाइक सवारों ने एक युवक पर चाकू से 50 से ज्यादा वार किए। बताया जा रहा है पीड़ित ने होली के उत्सव में गुब्बारे मारने का विरोध किया था। चाकूबाजी की यह वीभत्स घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता और बेटे ने की टोलकर्मी के साथ मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 वर्षीय आशीष गुरुवार शाम को जिम से घर जा रहा था। रास्ते में उसे दो युवकों ने रोक लिया। आशीष जबतक कुछ समझ पाता वहां बाइक से 20 और लोग पहुंच चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में आशीष काली टी-शर्ट में दिखाई दे रहा है। 20 बाइकर्स ने उसे घेर रखा है। थोड़ी देर में आशीष पर रॉड और चाकू से हमला किया गया। युवकों का समूह लगातार आशीष को पीट रहा था। आस-पास से कोई मदद को आगे नहीं आया।
यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नकली जेवर, दुल्हनों ने कहा- शादी में हुआ खेल
पीटने के बाद मरणासन्न हालत में छोड़कर बाइकर्स फरार हो गए। आशीष वहीं सड़क पर पड़ा रहा। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि उसके शरीर पर 50 से ज्यादा जख्म हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस को सूचना मिलने के एक घंटे बाद पहुंची। उनका कहना है कि आशीष ने युवकों को होली के उत्सव में गुब्बारे मारने के विरोध किया था। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।