दिल्ली के 23 वर्षीय शख्स ने इस वजह से की गर्लफ्रेंड की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा
By भाषा | Updated: October 3, 2018 22:13 IST2018-10-03T20:52:16+5:302018-10-03T22:13:03+5:30
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी अज्ञात शवों और लापता लोगों की शिकायतों के रिकार्ड को खंगाला जिसके बाद लड़की की पहचान हुई।

दिल्ली के 23 वर्षीय शख्स ने इस वजह से की गर्लफ्रेंड की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा
नई दिल्ली, तीन अक्टूबर: दिल्ली के अलीपुर इलाके में 23 वर्षीय युवक को अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से लापता 17 वर्षीय लड़की का शव मंगलवार की सुबह अलीपुर में मिला।
सिम कार्ड ने खोले राज
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी अज्ञात शवों और लापता लोगों की शिकायतों के रिकार्ड को खंगाला जिसके बाद लड़की की पहचान हुई। पुलिस को पता चला कि लड़की का सिम कार्ड किसी दूसरे के फोन में सक्रिय है। इसके आधार पर आरोपी की पहचान लड़की के पड़ोसी के तौर पर हुई।
हिरासत में युवक ने कबूली प्रेम-संबंध की बात
युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस साल जनवरी से लड़की के साथ उसका प्रेम संबंध था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आरंभ में दोनों दोस्त थे और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। बाद में लड़की रिश्ता खत्म करना चाहती थी क्योंकि वह किसी और को पसंद करने लगी थी। हालांकि, आरोपी रिश्ता तोड़े जाने से नाराज था।’’
जंगल में मिलने के बुलाया था युवक
सोमवार को लड़की ने युवक को बुलाया और अलीपुर के जंगल वाले क्षेत्र में उससे मिलने का फैसला किया। यहां पर अक्सर वे मिलते थे। बातचीत में जब कोई समाधान नहीं निकला तो युवक ने लड़की को उस दीवार से धक्का दे दिया जहां पर वह बैठी थी। लड़की के माथे में चोट लगी और वह अचेत हो गयी।
ऐसे की हत्या
युवक उसे खींचकर झाड़ियों के पास ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लड़की का बैग और मोबाइल फोन भी उसने उठा लिया ताकि पुलिस उसकी शिनाख्त नहीं कर पाए। अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने फोन लेने के बाद स्विच ऑन नहीं किया। उसके सिम कार्ड को उसने अपने फोन पर एक्टिवेट किया क्योंकि वह लड़की के कॉल रिकार्ड को खंगालना चाहता था। ’’ सिम कार्ड के लोकेशन के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और बुधवार को बुराड़ी से उसे पकड़ा गया।