लाइव न्यूज़ :

COVID-19: लॉकडाउन के बीच मैनपुरी में मदारी ने ग्रामीणों को दिखाया तमाशा, मामला दर्ज

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 25, 2020 14:13 IST

पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि कुरसंडा ग्रामसभा के गांव नगला मदारी में सैकड़ों लोग खेल तमाशा देख रहे हैं, जबकि किसी को भी अपने-अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में भारी पुलिसबल के साथ थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेयी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शेगनाथ बाबा मंदिर पर करीब पांच सौ ग्रामीणों की भीड़ को वहां से हटाने का काम शुरू किया।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के बीच तमाशा देखने के लिए जुटी भीड़कई लोगों ने एकसाथ देखा तमाशा, तमाशा दिखाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

मैनपुरी: जहां एक ओर कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है तो वहीं कुरसंडा ग्रामसभा के गांव नगला मदारी में यूपी पुलिस ने खेल तमाशा दिखाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पूरे देश को आज से अगले 21 दिनों के लिए कोविड-19 (COVID-19) के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है। केंद्र सरकार लगातार यही बात कह रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों तक सभी को लॉकडाउन रहना होगा, लेकिन इसके बावजूद सोमवार रात खेल तमाशा देखने के लिए गांव नगला मदारी में लोगों की भीड़ उमड़ी।

दरअसल पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि कुरसंडा ग्रामसभा के गांव नगला मदारी में सैकड़ों लोग खेल तमाशा देख रहे हैं, जबकि किसी को भी अपने-अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं मिली है। ऐसे में भारी पुलिसबल के साथ थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेयी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शेगनाथ बाबा मंदिर पर करीब पांच सौ ग्रामीणों की भीड़ को वहां से हटाने का काम शुरू किया। पुलिस ने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करते हुए उसे बंद करा दिया। इस भीड़ में बूढ़े और महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल थे।  

यहां भीड़ को कुछ लोग कई तरीके के करतब और मौत का तमाशा दिखा रहे थे। इसके साथ वहां तेज आवाज में म्यूजिक भी बच रहा था। इस स्थिति में ग्रामीणों को थानाध्यक्ष ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जब तक सरकार का अगला आदेश नहीं आ जाता, तब तक सभी लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे। पुलिस की सख्ती देखते हुए सभी ग्रामीण अपने घरों की ओर लौट गए। 

पुलिस ने करतब दिखा रहे लक्ष्मण सिंह चौहान उर्फ विमल और कृष्णा गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उनके पास अनुमति के कोई भी कागज मौजूद नहीं थे। इसके अलावा पुलिस ने साउंड संचालक लालू उर्फ नारायण को भी गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने उनके पास से दो साइकिलें, एक बाइक, साउंड का सामान और 641 रुपये बरामद किए हैं। वहीं, अब सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम तीन और धारा 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक किशनी ओमहरि वाजपेयी का कहना है कि देश एक भयंकर बीमारी से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरुरत है।

अपनी बातों को जारी रखते हुए उन्होंने ये भी कहा कि कोई अपने घर से बाहर न निकले। अब ऐसा कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा, जिससे भीड़ एकत्रित हो। सभी को नियमों का सख्ती से पालन करना है और जो इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट