एसबीआई तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा के 15 पूर्व अधिकारियों के परिसरों की तलाशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 18, 2022 07:28 PM2022-08-18T19:28:57+5:302022-08-18T19:29:54+5:30

दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में बैंक के लगभग 15 पूर्व अधिकारियों और अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई।

coins worth Rs 11 crore missing SBI vaults CBI conducts searches 25 locations 15 former officers Delhi, Jaipur, Dausa, Karauli, Sawai Madhopur, Alwar, Udaipur and Bhilwara | एसबीआई तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब, दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा के 15 पूर्व अधिकारियों के परिसरों की तलाशी

11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले में बृहस्पतिवार को 25 ठिकानों पर तलाशी ली।

Highlights शाखा से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब थे। अगस्त, 2021 में अपने नकदी भंडार में अंतर के बाद पैसे की गिनती करने का फैसला किया था। नकदी की गिनती एक निजी वेंडर द्वारा की गई।

नई दिल्लीः  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के करौली में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा के लॉकर (तिजोरी) से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब होने के मामले में बृहस्पतिवार को 25 ठिकानों पर तलाशी ली।

 

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 13 अप्रैल को इस संबंध में मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में बैंक के लगभग 15 पूर्व अधिकारियों और अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई।

गौरतलब है कि यह मामला तब सामने आया जब एसबीआई की शाखा ने अगस्त, 2021 में अपने नकदी भंडार में अंतर के बाद पैसे की गिनती करने का फैसला किया था। नकदी की गिनती एक निजी वेंडर द्वारा की गई। इससे पता चला कि शाखा से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब थे। 

Web Title: coins worth Rs 11 crore missing SBI vaults CBI conducts searches 25 locations 15 former officers Delhi, Jaipur, Dausa, Karauli, Sawai Madhopur, Alwar, Udaipur and Bhilwara

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे