‘Coaching Hub’ Kota: 2023 में 26 और 2024 में अब तक 14 छात्र कर चुके हैं खुदकुशी, आखिर किस दबाव में रहे रहे बच्चे, माता-पिता को सोचने की जरूरत?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2024 07:03 AM2024-09-06T07:03:40+5:302024-09-06T07:04:47+5:30

‘Coaching Hub’ Kota: जवाहर नगर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक जवाहर सिंह ने कहा, ‘‘कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है तथा आत्महत्या करने के कारण का पता लगाया जाना बाकी है।’’

‘Coaching Hub’ Kota 26 students in 2023 and 14 in 2024 have committed suicide so far under what pressure children living parents need to think? | ‘Coaching Hub’ Kota: 2023 में 26 और 2024 में अब तक 14 छात्र कर चुके हैं खुदकुशी, आखिर किस दबाव में रहे रहे बच्चे, माता-पिता को सोचने की जरूरत?

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस को दी गई रिपोर्ट में कोई आरोप नहीं लगाया।घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

‘Coaching Hub’ Kota: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय एक छात्र ने बुधवार को किराए के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। फंदे का एक सिरा छत में लगे हुक से बंधा था। ‘कोचिंग हब’ कोटा में इस साल जनवरी से अब तक किसी छात्र द्वारा आत्महत्या करने का यह 14वां मामला है, जबकि 2023 में 26 मामले सामने आए थे। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि वर्ष 2024 की नीट-यूजी परीक्षा में हुए ‘घोटाले’ के कारण उनके बेटे ने आत्महत्या की है। हालांकि उन्होंने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कोई आरोप नहीं लगाया।

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना निवासी परशुराम जाटव (21) के रूप में हुई है। उसने अपने पिता से आखिरी बार बुधवार दोपहर करीब 1.15 बजे बात की थी और कहा था कि वह घर आना चाहता है। उसके पिता खचरमल ने उसे घर वापस आने के लिए कहा था, लेकिन उसके बाद उनके बेटे ने फोन नहीं उठाया।

यह मामला बुधवार रात करीब 11 बजे उस दौरान सामने आया जब मकान मालिक ने छात्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब उसने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव बरामद कर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सूचना मिलने पर छात्र के पिता खचरमल बृहस्पतिवार सुबह कोटा पहुंचे। यहां शवगृह के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा में हुए ‘घोटाले’ के कारण उनके बेटे ने आत्महत्या की। छात्र के पिता राजमिस्त्री हैं। उन्होंने कहा, ''नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी और नीट परीक्षा में हेराफेरी करने वाले अमीर लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी।''

खचरमल ने कहा कि उनके बेटे ने दूसरे प्रयास में वर्ष 2024 की नीट परीक्षा में 647 अंक हासिल किए थे, लेकिन संशोधित परीक्षा परिणाम के कारण उसके अंक कम होकर 247 हो गए, जिससे वह उदास हो गया। पुलिस अभी तक परशुराम के आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं लगा पाई है।

जवाहर नगर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक जवाहर सिंह ने कहा, ‘‘कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है तथा आत्महत्या करने के कारण का पता लगाया जाना बाकी है।’’ जवाहर नगर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी हरिनारायण शर्मा ने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस ने मामले की जांच के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Web Title: ‘Coaching Hub’ Kota 26 students in 2023 and 14 in 2024 have committed suicide so far under what pressure children living parents need to think?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे