उन्नाव रेप केसः कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन के लिए CBI की कस्टडी में भेजे गए

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 23, 2018 06:05 PM2018-05-23T18:05:53+5:302018-05-23T18:05:53+5:30

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को एक फिर से पुलिस ने रिमांड पर लिया है। कुलदीप सिंह सेंगर को 3 दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेजा है।

central Bureau of Investigation (CBI) took BJP MLA Kuldeep Singh Sengar in three days custody in connection with | उन्नाव रेप केसः कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन के लिए CBI की कस्टडी में भेजे गए

उन्नाव रेप केसः कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन के लिए CBI की कस्टडी में भेजे गए

उन्नाव,23 मई: उन्नाव गैंगरेप केस की जांच कर रही सीबीआई ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने भी पीड़िता का रेप किया था। ऐसे में पुलिस ने कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एक्शन लिया है।  खबर के अनुसार  बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को एक फिर से पुलिस ने रिमांड पर लिया है। कुलदीप सिंह सेंगर को 3 दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेजा है।

CBI ने पुष्टि की - BJP विधायक ने किया था उन्नाव पीड़िता का रेप, शशि सिंह कर रही थी पहरेदारी

सीबीआई ने इस केस में शशि सिंह ही पीड़ित को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुलदीप सिंह के घर लाई थी।सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज किया है। जिसमें पीड़िता अपने आरोपों पर बनी रही। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लड़की की मेडिकल जांच में भी देरी की और लड़की के वजाइनल स्वैब और कपड़ों को फरेंसिक लैब नहीं भेजा गया। 

आंधी-तूफान से उप्र, राजस्थान में 100 लोगों की मौत, अगले 48 घंटे मंडराता रहेगा खतरा

गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर, शशि सिंह और अन्य आरोपियों को सीबीआई ने  13-14 अप्रैल 2018 को  गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने उनसे पूछताछ की है और साथ ही यह विधायक के साथ पुलिस की सांठगांठ का भी पता लगा रही है।
 

Web Title: central Bureau of Investigation (CBI) took BJP MLA Kuldeep Singh Sengar in three days custody in connection with

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे