सीबीआई ने जीएसटी कमिश्नर सहित 10 लोगों को किया गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 3, 2018 01:13 PM2018-02-03T13:13:31+5:302018-02-03T13:45:43+5:30

गिरफ्तार हुए लोगों में जीएसटी कमिश्नर के अलावा कानपुर के 3 जीएसटी अधीक्षक और 5 अन्य लोग भी शामिल हैं।

CBI arrests GST commissioner, 9 others in alleged bribery case | सीबीआई ने जीएसटी कमिश्नर सहित 10 लोगों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने जीएसटी कमिश्नर सहित 10 लोगों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने शनिवार को भ्रष्टाचार के आरोप में सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर संसारचंद सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए लोगों में जीएसटी कमिश्नर के अलावा कानपुर के 3 जीएसटी अधीक्षक और 5 अन्य लोग भी शामिल हैं। जीएसटी से जुड़ा यह मामला काफी अलग है।  इसमें वरिष्ठ स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी भी हुई है।  

सीबीआई मानें तो, इन सभी अधिकारियों ने जीएसटी संबंधी कार्रवाई को रोकने के लिए कंपनियों से रिश्वत ली थी।  रिश्वत का पैसा हवाला के जरिए व्यवस्थित रूप से मासिक या त्रैमासिक किश्त की तरह अधिकारियों को दिया गया था।  एफआईआर में मिली जानकारी की मानें 1986 बैच के एक आईआरएस अधिकारी संसारचंद मौजूदा जीएसटी के आयुक्त हैं।  उनपर यह आरोप है कि वह सेंट्रल उत्पाद शुल्क, कानपुर में अपने अधिकार क्षेत्र से संबंधित मामलों में अवैध रूप से उगाही करने गिरोह चला रहे थे।  रिपोर्ट से पता चला है कि वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने एक सिंडीकेट बना लिया था। 

एफआईआर से यह भी पता चलता है कि संसारचंद अपने सुपरिटेंडेंट अजय श्रीवास्तव, अमान शाह और आरएस चंदेल से अवैध धन के बारे में अपडेट लिया करते थे।  फिलहाल सीबीआई ने तीन कंपनियों की पहचान की है, जिनसे जीएसटी अधिकारियों ने विभाग से जुड़े मामलों में अवैध वसूली की। 

Web Title: CBI arrests GST commissioner, 9 others in alleged bribery case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे