ममता बनर्जी को फेसबुक लाइव के दौरान अपमानजनक शब्द कहने पर ब्लॉगर के खिलाफ केस हुआ दर्ज, सिंगर केके की मौत का टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2022 12:07 PM2022-06-05T12:07:16+5:302022-06-05T12:16:30+5:30

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता रिजू दत्ता द्वारा शिकायत के बाद ब्लॉगर रोद्दुर रॉय पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

Case filed against vlogger derogatory words to wb cm Mamta Banerjee during Facebook Live singer held tmc party responsible KK death | ममता बनर्जी को फेसबुक लाइव के दौरान अपमानजनक शब्द कहने पर ब्लॉगर के खिलाफ केस हुआ दर्ज, सिंगर केके की मौत का टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

ममता बनर्जी को फेसबुक लाइव के दौरान अपमानजनक शब्द कहने पर ब्लॉगर के खिलाफ केस हुआ दर्ज, सिंगर केके की मौत का टीएमसी को ठहराया जिम्मेदार

Highlightsब्लॉगर रोद्दुर रॉय ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उसने यह टिप्पणी फेसबुक लाइव के दौरान की है। फिलहाल उस पर केस दर्ज हो गया है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में फेसबुक लाइव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक मामला सामने आया है। इस आरोप में कोलकाता पुलिस ने ब्लॉगर रोद्दुर रॉय के खिलाफ कार्रवाई की है और शनिवार को केस दर्ज किया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह आपत्तिजनक टिप्पणी सिंगर केके के मौत पर दी है। आरोपी का मानना है कि सिंगर की मौत के पीछे टीएमसी कारण है। इसने सीएम ममता के साथ सत्तारूढ़ दल के कई और नेताओं को भी निशाना बनाया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

इस पर बोलते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले में जांच शुरू कर दी गई है, रॉय को जांच के तहत तलब किया गया है।’’ आपको बता दें कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले रॉय ने फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

यही नहीं रॉय ने गायक केके के अंतिम संगीत कार्यक्रम में कुप्रबंधन के लिए सत्तारूढ़ दल को भी दोषी ठहराया है। 

टीएमसी नेता की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

मामले में पुलिस ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता रिजू दत्ता द्वारा चितपुर थाने में रॉय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी प्रशासन को ठहराया मौत का जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को कहा कि नजरूल मंच पर कुप्रबंधन और प्रशासन की विफलता ही केके की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। केके एक कॉलेज द्वारा दक्षिण कोलकाता स्थित नजरुल मंच में एक समारोह में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।

वहां करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई थी। इस पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों की संख्या पर नियंत्रण होना चाहिए था। 

Web Title: Case filed against vlogger derogatory words to wb cm Mamta Banerjee during Facebook Live singer held tmc party responsible KK death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे