महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के भाई एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, आरोप-राइस मिल के मालिक को जान से मारने की दी थी धमकी

By भाषा | Published: March 8, 2023 04:11 PM2023-03-08T16:11:31+5:302023-03-08T16:25:18+5:30

मामले में विनोद पटोले और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक धमकी और गलत तरीके से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस पर बोलते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Case filed against Maharashtra Congress President nana patole brother and others accused of threatening to kill | महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के भाई एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, आरोप-राइस मिल के मालिक को जान से मारने की दी थी धमकी

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के भाई एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन लोगो पर राइस मिल के एक मालिक को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। हालांकि मामले में बोलते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मुंबई: महाराष्ट्र के गडचिरौली जिले में पुलिस ने कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले के भाई विनोद पटोले और अन्य लोगों के खिलाफ राइस मिल के मालिक को कथित तौर पर धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। गडचिरौली जिले में एक नर्सिंग कॉलेज के मालिक प्रमोद साल्वे ने शिकायत दी है। 

क्या है पूरा मामला

इधर विनोद पटोले ने संवाददाता सम्मेलन में अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है। प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता की बहन के परिवार ने 2020 में अपनी ‘राइस मिल’ को विनोद पटोले को 51 लाख रुपए में बेचने को लेकर एक मौखिक समझौता किया था। 

सफर के दौरान शिकायतकर्ता को रोका गया, जान से मारने की धमकी दी गई

इसके अनुसार विनोद पटोले ने 2021 तक उन्हें 20 लाख रुपए का भुगतान किया,लेकिन शेष रकम को लेकर उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया, जिसके बाद साल्वे ने उन्हें एक नोटिस भेजा और राइस मिल की बिक्री के लिए एक विज्ञापन भी दे दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि विनोद पटोले और चार अन्य ने तीन मार्च को गडचिरौली शहर जा रहे साल्वे को चटगांव गांव में रोका और जान से मारने की धमकी दी है। 

अभी तक नहीं हुई है किसी की गिरफ्तारी-पुलिस

ऐसे में विनोद पटोले और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक धमकी और गलत तरीके से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है। 
 

Web Title: Case filed against Maharashtra Congress President nana patole brother and others accused of threatening to kill

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे