Bihar News: 50000 के इनामी प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी को एनकाउंटर के बाद दबोचा?, पैर में गोली लगी, मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती

By एस पी सिन्हा | Published: January 10, 2025 03:22 PM2025-01-10T15:22:24+5:302025-01-10T15:23:19+5:30

Bihar News: 8 सितंबर को पगला मांझी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आरओबी के नीचे अपने कुछ और साथियों के साथ मिल कर डायल 112 के पुलिस कर्मी से उसका रिवाल्वर लूट लिया था।

Bihar News Prahlad Manjhi alias Pagla Manjhi carrying reward Rs 50000 caught encounter shot leg admitted Magadh Medical Hospital | Bihar News: 50000 के इनामी प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी को एनकाउंटर के बाद दबोचा?, पैर में गोली लगी, मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती

file photo

Highlightsमामले में 4 अपराधी को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले में छिपा हुआ है।पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।

पटनाः बिहार में भी पुलिस अब अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एनकाउंटर पॉलिसी अपनाने लगी है। इसी कडी में शुक्रवार को गया में पुलिस ने 50 हजार के इनामी एक अपराधी प्रह्लाद मांझी उर्फ पगला मांझी को एनकाउंटर में जख्मी कर धर दबोचा है। यह एनकाउंटर मुफस्सिल थाने की पुलिस की तरफ से किया गया, जिसमें पगला मांझी के पैर में गोली लगी है। पुलिस की गोली से घायल पगला मांझी को इलाज के लिए गया स्थित मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि 8 सितंबर को पगला मांझी ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आरओबी के नीचे अपने कुछ और साथियों के साथ मिल कर डायल 112 के पुलिस कर्मी से उसका रिवाल्वर लूट लिया था। हालांकि, पुलिस ने रिवाल्वर बरामद कर लिया था। इस मामले में 4 अपराधी को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

इस घटना के बाद से पगला मांझी फरार था। पगला मांझी के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। लूट, पुलिस बल के साथ मारपीट, दरोगा से मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पगला मांझी कुछ दिनों से डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले में छिपा हुआ है।

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बैरागी स्थित पगला मांझी के ठिकाने पर बीते देर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश किया, तभी पुलिस बल को देख कर पगला मांझी भागने लगा। साथ ही पुलिस पर उसने फायरिंग भी करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।

इस कार्रवाई में गोली पगला मांझी के पैर में लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि यह एक दुर्दांत अपराधी है इस पूर्व से दस मामले दर्ज वही गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग किया। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की. इससे उसके पैर में गोली लगी है।

Web Title: Bihar News Prahlad Manjhi alias Pagla Manjhi carrying reward Rs 50000 caught encounter shot leg admitted Magadh Medical Hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे