बिहार के नवादा जिले में डैम में चार शव मिलने से हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस, एक मोबाइल भी मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2021 02:53 PM2021-05-12T14:53:21+5:302021-05-12T14:57:30+5:30

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हल्दिया स्थित फुलवरिया डैम में बुधवार सुबह चार शव मिले हैं। ये शव दो बच्चों और एक महिला सहित एक पुरुष का हैं। शुरुआती जांच में हत्या का संदेह जताया जा रहा है।

Bihar Nawada district four dead bodies found in the dam police investigating the case | बिहार के नवादा जिले में डैम में चार शव मिलने से हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस, एक मोबाइल भी मिला

नवादा जिले में डैम में मिले चार शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हल्दिया स्थित फुलवरिया डैम की घटनामृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, शवों पर चोट के निशान भी मिले हैंमहिला के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, पुलिस को इससे अहम सबूत मिलने की उम्मीद

पटना: बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हल्दिया स्थित फुलवरिया डैम में बुधवार सुबह चार शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सुबह जब गांव के लोग डैम की ओर घूमने के लिए निकले तब देखा एक महिला, दो बच्चे और एक व्यक्ति का शव पानी में तैरते हुए नजर आया. 

ग्रामीणों ने तब रजौली पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने दल-बल के साथ रजौली फुलवरिया डैम में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर चारों लाश को अपने कब्जे में लेकर नवादा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि आसपास के ग्रामीण डैम की तरफ गए हुए थे. उनकी नजर तभी डैम किनारे पड़े शव पर पडी. एक साथ चार शव देखकर ग्रामीण सन्‍न रह गए. महिला व बच्चों का शव होने की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. 

आसपास के ग्रामीणों की भीड वहां पर जुट गई. लेकिन कोई भी मृतकों की पहचान नहीं कर सका. तत्काल इसकी सूचना रजौली थाना की पुलिस को दी गई. 

शवों पर चोट के निशान, हत्या का शक

इसके बाद थानाध्‍यक्ष पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. शव पर जख्‍म के निशान देखकर प्रतीत होता है कि हत्‍या कर शव को फेंका गया है. 

मृतका के पास से एक मोबाइल मिला है. पुलिस के लिए यह बडा सहारा बन सकता है क्‍योंकि इससे एक तो उनकी पहचान हो सकेगी. साथ ही हत्‍या का राज भी खुलेगा. घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. तरह-तरह की चर्चा हो रही है. 

कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर बच्‍चों के साथ महिला डैम में कूद गई होगी. लेकिन शरीर पर जख्‍म के निशान और एक ही जगह चारों का शव मिलना कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है. 

रजौली पुलिस चारों शव को कब्जे में लेकर तहकीकात में जुट गई है. अभी फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होने की बात कही जा रही है.

Web Title: Bihar Nawada district four dead bodies found in the dam police investigating the case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे