बिहार के गया में दिल दहलाने वाली घटना, बोलेरो गाड़ी में शख्स को बंद कर लगा दी आग

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2022 03:27 PM2022-03-11T15:27:25+5:302022-03-11T15:38:00+5:30

बिहार के गया में एक शख्स को गाड़ी में बंद कर जलाए जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों को शुक्रवार सुबह जली हुई गाड़ी की पिछली सीट पर शख्स की लाश मिली।

Bihar Gaya Shocking incident, man burnt after locked in car | बिहार के गया में दिल दहलाने वाली घटना, बोलेरो गाड़ी में शख्स को बंद कर लगा दी आग

गया: गाड़ी में बंद कर युवक को जलाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड सारसु पंचायत क्षेत्र की घटना।राजगीर जेठियन मुख्य मार्ग से 100 गज अंदर जंगल में मिली जली हुई बोलेरो गाड़ी।गाड़ी में पिछली सीट पर मिली लाश किसकी है और आग कैसे लगी, इस बारे में अभी जांच की जा रही है।

पटना: बिहार में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र मोहडा प्रखंड सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज गांव के बीच राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर गुरुवार की रात एक बोलेरो गाड़ी में एक व्यक्ति के जिंदा जल जाने की बात सामने आई है. आग लगने के कारण बोलेरो भी जलकर बुरी तरह से बर्बाद हो गई. लोगों ने जब गाड़ी की पड़ताल की तो सभी हैरान रहे गए. गाड़ी के पिछले सीट पर एक व्यक्ति की लाश बुरी तरह से जली हुई हालत में बरामद की गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में उस व्यक्ति को बंद कर उसमें आग लगा दी गई है.

मृतक की पहचान नहीं हो सकी, जांच जारी

गाड़ी में मिली लाश किसकी है और आग कैसे लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल राजगीर जेठियन मुख्य मार्ग से 100 गज अंदर जंगल में हैं, जहां इस गाड़ी को आग के हवाले किया गया है. गाड़ी के पूरी तरह से जल जाने के कारण उसका नंबर भी मिट गया है. 

पूरी रात किसी को न तो गाड़ी की जानकारी मिली न ही गाड़ी के साथ जल रहे व्यक्ति के बारे में कुछ पता चला. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह कुछ लोग जली हुई गाड़ी को देखकर वहां पहुंचे. लोगों ने जब गाड़ी के गेट को खोला तो अंदर लगभग राख हो चुकी एक लाश थी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

पुलिस के सामने कई बड़े सवाल

मोहडा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. घटना की जानकारी जिला मुख्यालय में रहे वरीय पदाधिकारी को दी गई है. पुलिस  पदाधिकारी के निर्देश पर पटना से एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. 

वहीं, पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि जंगल में यह गाड़ी कैसे आई? गाड़ी में कौन व्यक्ति था और यहां कैसे पहुंचा? जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत की वास्तविकता क्या है?

Web Title: Bihar Gaya Shocking incident, man burnt after locked in car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे