बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला पर टूटा दुखों का पहाड़, पति ने छोड़कर मामी से कर ली शादी , अब ससुर साथ में रहने का बना रहा है दबाव

By एस पी सिन्हा | Published: November 4, 2024 06:24 PM2024-11-04T18:24:42+5:302024-11-04T18:24:42+5:30

किरण देवी ने बताया कि जब उसको पता चला कि उसका पति अपनी ही मामी के साथ भाग कर शादी रचा ली है। तब से लेकर आज तक वह थाना से लेकर कोर्ट तक न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है।

Bihar: A mountain of sorrows fell on a woman in Muzaffarpur district, husband left her and married her maternal aunt, now father-in-law is forcing her to live together | बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला पर टूटा दुखों का पहाड़, पति ने छोड़कर मामी से कर ली शादी , अब ससुर साथ में रहने का बना रहा है दबाव

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला पर टूटा दुखों का पहाड़, पति ने छोड़कर मामी से कर ली शादी , अब ससुर साथ में रहने का बना रहा है दबाव

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पति अपनी पत्नी को छोड़कर मामी संग फरार हो गया। मामला यही नहीं रुका अब महिला के ससुर ने एक शर्मनाक प्रस्ताव अपनी बहू के सामने दे दिया है। पीड़िता किरण देवी ने बताया कि पति के द्वारा छोड़ दिए जाने के कारण अब वह अपनी दोनों बेटियों के संग अपने ससुराल में ही रह कर किसी तरह अपना जीवन यापन करती है। लेकिन अब उसका ससुराल में रहना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि अब उसके ससुर अपने साथ रहने के लिए दबाव देता है और कहता है कि अगर मेरे साथ नहीं रहोगी तो अपने घर में नहीं रहने देंगे।

अब किरण देवी का कहना है कि मैं करूं तो मैं क्या करूं, जाऊं तो कहां जाऊं अब अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरे पास एक ही विकल्प है अपने दोनों बेटियों के साथ अब अपनी जिंदगी को ही खत्म कर दूंगी। पीड़ित महिला मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के जजूआर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की रहने वाली है। जिसकी शादी 2004 में औराई थाना क्षेत्र के गंगोली गांव के रहने वाले पप्पू ठाकुर के साथ हुई थी और शादी के 7 साल बाद जब पीड़ित महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया तो पति ने अपने पत्नी और दोनों बेटियों को छोड़ अपनी मामी से ही शादी रचा ली। 

पीड़िता ने बताया कि जब उसने 2011 में दूसरी पुत्री को जन्म दिया तभी से उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा और पुणे से लेकर ससुराल में बिठा दिया जिसके बाद ना तो खर्च देता था और ना घर आता है। इसी बीच पता चला कि वह समस्तीपुर के पटोरी गांव के रहने वाली अपनी मामी गुड़िया देवी को लेकर फरार हो गया और अपनी मामी से शादी कर लिया है। 

किरण देवी ने बताया कि जब उसको पता चला कि उसका पति अपनी ही मामी के साथ भाग कर शादी रचा ली है। तब से लेकर आज तक वह थाना से लेकर कोर्ट तक न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है। बता दें कि मामले को लेकर पीड़ित महिला किरण देवी ने बताया कि उनका पति पप्पू ठाकुर शादी के पूर्व से ही पुणे में रह कर फर्नीचर का काम करता है।

Web Title: Bihar: A mountain of sorrows fell on a woman in Muzaffarpur district, husband left her and married her maternal aunt, now father-in-law is forcing her to live together

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे