नशे के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 371 किलो गांजा के साथ 12 लाख रुपये कैश बरामद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 23, 2022 10:59 PM2022-02-23T22:59:00+5:302022-02-23T23:04:21+5:30

राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब ,जुए, सट्टे और मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान 'निजात' के तहत इस छापेमारी को अंजाम दिया गया।

Big drug racket busted, Rs 12 lakh cash recovered along with 371 kg of ganja | नशे के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 371 किलो गांजा के साथ 12 लाख रुपये कैश बरामद

एसपी संतोष सिंह गिरफ्तारी के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए

Highlightsपुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी पुखराज के घर कई किलो गांजा बिक्री के लिए रखा हैएसपी संतोष सिंह ने एएसपी संजय महादेवा और सिटी एसपी गौरव राय को छापेमारी का निर्देश दियाछापेमारी में पुखराज वर्मा के घर से 371 किलो गांजे के साथ 12,48,400 रुपये कैश भी बरामद हुआ

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने नशे के एक कारोबारी पर नकेल कसते हुए 371 किलो गांजे की बरामदगी की है। इसके साथ ही पुलिस ने नशे के सौदागर से 12 लाख रुपये नकद और करीब 57 तोले सोने की भी बरामदगी की है।

राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब ,जुए, सट्टे और मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान 'निजात' के तहत इस छापेमारी को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी पुखराज गांजे के अवैध व्यापार को फैलाने के लिए कोई गुप्त योजना बना रहा है। इस बात की जानकारी होते ही एसपी संतोष सिंह ने एएसपी संजय महादेवा और सिटी एसपी गौरव राय के साथ तत्काल मीटिंग की और छापेमारी का निर्देश दिया।

इसके बाद मंगलवार की आधी रात को आरोपी पुखराज के घर भारी संख्या में पुलिस बलों ने धावा बोला और उसे गांजे के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

'निजता' के तहत चलाये गये इस विशेष अभियान के बारे में बात करते हुए राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर तुलसीपुर निवासी बदमाश पुखराज वर्मा के घर जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने इस रैकेट के भंडाफोड़ के लिए काफी रणनीति बनाकर टीमें गठित की और ट्रेनी आईपीएस मयंक गुर्जर के साथ थाना प्रभारी कोतवाली अलेक्जेण्डर किरो के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस के द्वारा आधी रात को मारी गई रेड में आरोपी पुखराज वर्मा के घर से 371 किलो गांजे को बरामद किया गया। इसके साथ ही उसके पास से 12,48,400 रुपये नकद की भी बरामदगी की गई।

एसपी संतोष सिंह ने बताया कि तलाशी के बाद आरोपी के पास के एक 25 तोले की सोने का चेन मिली, जिसकी कीमत 12,50000 रुपये बतायी जा रही है और साथ में 32 तोले सोने का ब्रेस्लेट भी बरामद हुआ, जिसकी कीमत 1600000 रुपये बतायी जा रही है।

छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी पुखराज वर्मा को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत चालान करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पुखराज वर्मा कई बार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार किया जा चुका है और वह एक शातिर किस्म का अपराधी है।

आरोपी पुखराज वर्मा के खिलाफ इस गिरफ्तारी से पहले भी थाना कोतवाली में मुकदमा पंजिकृत है। इसके अलावा उसके नाम से रायपुर और दुर्ग जिले में भी कई अपराध के केस पहले से लंबित चल रहे हैं। 

Web Title: Big drug racket busted, Rs 12 lakh cash recovered along with 371 kg of ganja

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे