मां ने मोबाइल में गेम खेलने के लिए नहीं करवाया इंटरनेट रिचार्ज, 20 साल के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

By पल्लवी कुमारी | Published: May 25, 2020 07:53 AM2020-05-25T07:53:12+5:302020-05-25T07:53:12+5:30

देश में मोबाइल गेम और पबजी को लेकर कई आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। सुसाइड करने वालों में सबसे ज्यादा टीनऐजर बच्चे शामिल होते हैं। जिन्होंने गेम खेलने से मना करने पर आत्महत्या की है। देश में कई बार पबजी जैसे गेम्स को बंद करने की भी मांग उठ चुकी है।

Bhopal 20-year-old allegedly committed suicide after his parents denied to recharge his mobile internet pack | मां ने मोबाइल में गेम खेलने के लिए नहीं करवाया इंटरनेट रिचार्ज, 20 साल के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमृतक आईटीआई स्टूडेंट था, वह कापी वक्त से मोबाइल रिचार्ज कराने की जिद्द कर रहा था। मृतक को पबजी गेम खेलने की आदत थी और वह लॉकडाउन की वजह से रात 2 बजे कर गेम खेलता था।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 20 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लड़के ने आत्महत्या फोन में इंटरनेट रिचार्ज पैक नहीं होने की वजह से की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। भोपाल थाना इंचार्ज शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक मृतक लड़के को फोन पर गेम्स खेलने की आदत थी। वह काफी वक्त से अपने परिवार वालों ने मोबाइल में इंटरनेट पैक रिचार्ज करवाने की जिद्द कर रहा था। मां ने घर की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज नहीं करवाया था। जिसकी वजह से लड़के ने आत्महत्या कर ली है। 

न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लड़के को पबजी गेम खेलने की आदत थी। जब उसकी मां ने पबजी गेम के लिए इंटरनेट पैक रिचार्ज नहीं कराया तो उसने फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। मृतक आईटीआई स्टूडेंट था। 

घटना भोपाल के बागसेवनिया इलाके की है। मृतक का नाम नीरज कुशवाहा बताया जा रहा है। नीरज आईटीआई को कोर्स कर रहा था। घटना के वक्त नीरज के पिता रेश कुशवाह अपने छोटे बेटे सूरज के साथ बाग मुगालिया स्थित निर्माणाधीन मकान पर गए थे। घर पर सिर्फ नीरज और उसकी मां थी। 

नीरज की मां भी थोड़े देर में पिता और भाई के लिए खाना लेकर निर्माणाधीन मकान पर चली गई। दोपहर के बाद जब सूरज घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूरज ने खिड़की से अंदर देखा तो नीरज फांसी के फंदे पर झूल रहा था। 

मां से बेटे नीरज का हुआ था झगड़ा 

मृतक नीरज की मां ने पुलिस को बताया कि नीरज पबजी गेम खेलने के लिए तीन महीने का इंटरनेट पैक रिचार्ज कराने की काफी जिद कर रहा था। लेकिन मां ने जब उसे सिर्फ एक महीने वाला रिचार्ज करने को कहा तो वह मां से लड़ने लगा था। 

मां ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि इतनी छोटी सी बात के लिए नीरज इतना बड़ा कदम उठा लेगा। परिवार वालों ने बताया कि  लॉकडाउन की वजह से वह रात 2 बजे तक पबजी गेम खेलता था। 

Web Title: Bhopal 20-year-old allegedly committed suicide after his parents denied to recharge his mobile internet pack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे