VIDEO: रूह कंपा देने वाला वीडियो, मारी टक्कर फिर कई मीटर तक घसीटा

By आकाश चौरसिया | Published: August 13, 2024 02:46 PM2024-08-13T14:46:39+5:302024-08-13T15:07:25+5:30

Volvo Bus Crash in Bengaluru: बेंगलुरु में बड़ा हादसा हुआ, बस की चपेट में आई 4 कार और 5 बाइक, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी है।

Bengaluru bus unctrolled on busy road collide to many veichles see CCTV footage | VIDEO: रूह कंपा देने वाला वीडियो, मारी टक्कर फिर कई मीटर तक घसीटा

बस ने पहले मारी टक्कर, फिर कई मीटर तक घसीटा

HighlightsVolvo Bus Crash in Bengaluru: बस के नियंत्रण खोने से हुआ बड़ा हादसा Volvo Bus Crash in Bengaluru: फिर बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर Volvo Bus Crash in Bengaluru: हादसे में 2 की हालत गंभीर

Bengaluru Bus Video:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ऐसी दहला देने वाली घटना देखने को मिली, जिसमें ड्राइवर ने गाड़ी से अपना कंट्रोल खो दिया। इस कारण बस ने दो बाइक को सीधे टक्कर मार दी और उन्हें कई किलोमीटर तक घसीटते हुए आगे तक ले गई, यह घटना सोमवार को हुई। इसकी चपेट में आए कई वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बीच ये पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, गौरतलब है कि ये घटना बेंगलुरु के हेब्बल फ्लाईओवर के पास घटी। 

वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर एक हाथ रखकर वोल्वो बस चला रहा है। फिर वह आगे ट्रैफिक देखता है और ब्रेक लगाने की कोशिश करता है। कुछ सेकंड बाद, वह कम से कम चार कार और पांच दोपहिया वाहनों से टकरा जाता है।

आखिरकार लगभग 10 सेकंड के बाद बस रुकी जब एक कार जिसे कई मीटर तक घसीटा गया, उसके सामने तिरछी खड़ी हो गई। वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट की ओर भागते हुए और इशारे से पूछते हुए भी दिखाया गया है कि वह ब्रेक क्यों नहीं लगा रहा है। फिर कुछ देर बाद कार से टकरा जाने पर बस का शीशा टूट गया। अधिकारियों ने कहा कि घटना की आगे की जांच जारी है।

Web Title: Bengaluru bus unctrolled on busy road collide to many veichles see CCTV footage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे