बेगूसरायः आवारा कुत्तों के आतंक से लोग आतंकित, अबतक 10 लोगों की मौत!, वन विभाग के साथ शूटर्स की टीम मौजूद

By एस पी सिन्हा | Published: January 1, 2023 05:38 PM2023-01-01T17:38:57+5:302023-01-01T17:39:44+5:30

बिहार के बेगूसराय जिले में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत से सामने आया है, जहां आवारा कुत्तों के हमले की शिकार हुई एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Begusarai 10 people died People terrorized terror stray dogs Team shooters present forest department bihar police | बेगूसरायः आवारा कुत्तों के आतंक से लोग आतंकित, अबतक 10 लोगों की मौत!, वन विभाग के साथ शूटर्स की टीम मौजूद

कुत्तों के हमले में महिला लहूलुहान हो गई।

Next
Highlightsघटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है।मृतक महिला शनिवार को किसी काम से खेतों की तरफ गई थी। कुत्तों के हमले में महिला लहूलुहान हो गई।

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आवारा कुत्तों के काटने से अबतक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत से सामने आया है, जहां आवारा कुत्तों के हमले की शिकार हुई एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला शनिवार को किसी काम से खेतों की तरफ गई थी। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उसपर अचानक हमला बोल दिया था। कुत्तों के हमले में महिला लहूलुहान हो गई।

इसके बाद ग्रामीणों के पहुंचने पर आवारा कुत्ते मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। बता दें कि बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में आवारा कुत्ते खेतों में काम करने के दौरान कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन एक्शन में आई। जिला प्रशासन की सूचना पर पटना से वन विभाग के साथ शूटर्स की टीम पिछले दिनों बेगूसराय के बछवारा पहुंची थी और इस टीम ने बहियार इलाके में कुत्तों के मारने का काम शुरू किया था। टीम ने करीब एक दर्जन कुत्तों को मार गिराया है, बावजूद इसके एक बार फिर से कुत्तों का आतंक बढ गया है। 

Web Title: Begusarai 10 people died People terrorized terror stray dogs Team shooters present forest department bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे