जादू-टोना करने के संदेह में 60 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति का सिर काटकर हत्या, 30 वर्षीय रिश्तेदार अरेस्ट, जानें मामला

By भाषा | Published: November 12, 2022 09:23 PM2022-11-12T21:23:14+5:302022-11-12T21:24:51+5:30

ओडिशाः पुलिस ने जानकारी दी। मामले के 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को संदेह था कि उसके पिता की मौत और अन्य रिश्तेदारों के बीमार होने के पीछे बुजुर्ग का हाथ था।

Baripada 60-year-old tribal man beheaded suspicion witchcraft 30-year-old relative arrested odisha poilce | जादू-टोना करने के संदेह में 60 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति का सिर काटकर हत्या, 30 वर्षीय रिश्तेदार अरेस्ट, जानें मामला

इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Highlightsहत्या करने के आरोप में उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग का शव खूंटा इलाके के सरजामडीही गांव में मिला। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

बारीपदाः ओडिशा के मयूरभंज जिले में जादू-टोना करने के संदेह में 60 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति का सिर काटकर उसकी हत्या करने के आरोप में उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले के 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को संदेह था कि उसके पिता की मौत और अन्य रिश्तेदारों के बीमार होने के पीछे बुजुर्ग का हाथ था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग का शव खूंटा इलाके के सरजामडीही गांव में उसके घर से शुक्रवार रात मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश दयानदेव खिलाड़ी ने दिन में घटनास्थल का दौरा किया।

चार साल पहले लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा हत्या का जुर्म कबूलने का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद पुलिस ने मंसूरपुर पुलिस थाने के नारा गांव में उसके मकान की जमीन में दफन एक कंकाल बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

यह कंकाल चार साल पहले लापता हुए मोहम्मद हसन नाम के व्यक्ति का माना जा रहा है, पुलिस ने इस कंकाल को फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। मंसूरपुर थाने के एसएचओ बृजेंद्र सिंह रावत ने कहा, “हमने सलमान नाम के व्यक्ति के मकान की जमीन से एक कंकाल बरामद किया है।

उसी गांव के रहने वाले मोहम्मद हसन नाम के व्यक्ति के लापता होने के मामले में मकान की जमीन खोदी गयी। हसन 12 नवंबर, 2018 से लापता था।” उन्होंने कहा, “हमने हत्या का मामला दर्ज कर सलमान को गिरफ्तार किया है। बरामद किया गया कंकाल फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिससे यह पता चल सके कि वह मोहम्मद हसन का है या नहीं।”

कुछ दिनों पहले सलमान ने कुछ लोगों के सामने यह जुर्म स्वीकार किया था कि उसने एक व्यक्ति को मारकर अपने घर में उसका शव दफन कर दिया है। अपराध की स्वीकारोक्ति किसी ने मोबाइल पर रिकार्ड कर ली थी और उसे वायरल कर दिया था। हसन के परिजनों को इस वीडियो के बारे में पता चलने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

Web Title: Baripada 60-year-old tribal man beheaded suspicion witchcraft 30-year-old relative arrested odisha poilce

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे