बरेलीः चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से छप्पर में लगी आग, आठ माह की बच्ची की मौत

By भाषा | Published: September 13, 2022 05:22 PM2022-09-13T17:22:17+5:302022-09-13T18:40:42+5:30

उत्तर प्रदेशः बैटरी जांच करने के दौरान मोबाइल फोन फटने से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई थी, जिससे सुनील कुमार की आठ माह की बेटी नेहा झुलस गई थी। उसे उपचार के लिए बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

Bareilly Fire thatch due explosion mobile phone battery charging death eight-month-old girl up police | बरेलीः चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से छप्पर में लगी आग, आठ माह की बच्ची की मौत

घर पर सुनील की पत्नी कुसुम दो वर्ष की बेटी नंदिनी और आठ माह की बेटी नेहा को अलग-अलग चारपाई पर लेटाकर घर के कामकाज में व्यस्त गई।

Highlightsपचौमी की ग्राम प्रधान बीनू देवी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।बच्ची की झुलसने और मौत होने की सूचना किसी सूत्र ने मौखिक रूप से दी है और घटना की तस्दीक कराई जा रही है।घर पर सुनील की पत्नी कुसुम दो वर्ष की बेटी नंदिनी और आठ माह की बेटी नेहा को अलग-अलग चारपाई पर लेटाकर घर के कामकाज में व्यस्त गई।

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से छप्पर में लगी आग से झुलसी आठ माह की बच्ची की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पचौमी की ग्राम प्रधान बीनू देवी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बैटरी जांच करने के दौरान मोबाइल फोन फटने से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई थी, जिससे सुनील कुमार की आठ माह की बेटी नेहा झुलस गई थी। उसे उपचार के लिए बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मोबाइल फोन फटने से छप्पर में लगी आग से बच्ची की झुलसने और मौत होने की सूचना किसी सूत्र ने मौखिक रूप से दी है और घटना की तस्दीक कराई जा रही है।

सूत्र के मुताबिक, रविवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी गांव निवासी सुनील कुमार कश्यप चार्जर को बिजली के बोर्ड में लगाने के बाद मोबाइल फोन को छप्पर में लटकाकर किसी काम के सिलसिले में घर से चले गए थे। सूत्र ने बताया कि घर पर सुनील की पत्नी कुसुम दो वर्ष की बेटी नंदिनी और आठ माह की बेटी नेहा को अलग-अलग चारपाई पर लेटाकर घर के कामकाज में व्यस्त गई।

सूत्र के अनुसार, इस दौरान नेहा की चारपाई के ऊपर छप्पर पर लटका मोबाइल फोन फट गया और छप्पर में आग लगने से चारपाई पर लेटी नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार अपराह्न को उसकी मौत हो गई। 
 

Web Title: Bareilly Fire thatch due explosion mobile phone battery charging death eight-month-old girl up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे