बांसवाड़ा और डूंगरपुरः 15 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियों ने बच्चों को दिया जन्म, अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2022 10:05 IST2022-08-23T10:04:38+5:302022-08-23T10:05:25+5:30

पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा में 15 वर्षीय एक नाबालिग ने एक शिशु को जन्‍म दिया, जबकि डूंगरपुर में 15 वर्षीय नाबालिग ने जिस बच्ची को जन्म दिया उसकी मौत हो गई।

Banswara and Dungarpur 15-year old minor girls gave birth children rape case registered against unknown accused | बांसवाड़ा और डूंगरपुरः 15 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियों ने बच्चों को दिया जन्म, अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

नाबाल‍िग को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Highlightsनाबालिग बच्ची के बच्चे के जन्म के बाद एक स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।बच्ची को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

जयपुरः राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में एक जैसे दो मामलों में दो नाबालिग लड़कियों ने बच्चों को जन्म दिया। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा में 15 वर्षीय एक नाबालिग ने एक शिशु को जन्‍म दिया, जबकि डूंगरपुर में 15 वर्षीय नाबालिग ने जिस बच्ची को जन्म दिया उसकी मौत हो गई। बांसवाड़ा सदर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि रविवार को नाबालिग बच्ची के बच्चे के जन्म के बाद एक स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बच्ची को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि वह गर्भवती है।’’ डूंगरपुर के दोवड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग ने जिस बच्ची को जन्म दिया वह बच नहीं सकी। नाबालिग के पिता की ओर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि नाबाल‍िग को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Web Title: Banswara and Dungarpur 15-year old minor girls gave birth children rape case registered against unknown accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे