Delhi Metro : पंजाब के बैंक अधिकारी ने दिल्ली मेट्रो के आगे लगाई छलांग, मौत

By धीरज मिश्रा | Published: October 28, 2023 05:58 PM2023-10-28T17:58:58+5:302023-10-28T18:01:33+5:30

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक बैंक अधिकारी ने अपनी जान दे दी है। मृतक अमृतसर के पंजाब एंड सिंध बैंक में नौकरी करता था। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम की यह घटना है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिव्यांशु चोपड़ा के तौर पर हुई है।

bank officer divanshu chopda from punjab jumps on delhi metro died | Delhi Metro : पंजाब के बैंक अधिकारी ने दिल्ली मेट्रो के आगे लगाई छलांग, मौत

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर एक बैंक अधिकारी ने किया सुसाइड बैंक अधिकारी पंजाब के एक बैंक में कार्यरत थापुलिस को मृतक के पास से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Delhi Metro : दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो रेल का परिचालन शुक्रवार शाम करीब 20 मिनट के बाधित रहा। इसके पीछे कारण यह रहा कि एक शख्स के द्वारा मेट्रो के आगे छलांग लगाई गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई और जब तक शव को ट्रेक से हटाया नहीं गया तब तक के लिए परिचालन बाधित रहा। दरअसल, दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक बैंक अधिकारी ने अपनी जान दे दी है।

मृतक अमृतसर के पंजाब एंड सिंध बैंक में नौकरी करता था। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम की यह घटना है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दिव्यांशु चोपड़ा के तौर पर हुई है। सुसाइड के कारणों को पता लगाने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि सुसाइड के पीछे दिव्यांशु की क्या मंशा थी। इस संबंध में किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, दिव्यांशु शुक्रवार को अमृतसर से दिल्ली आए थे। इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।  


अमृतसर में परिवार के साथ रहते थे दिव्यांशु

पंजाब एंड सिंध बैंक में बतौर एक अधिकारी के तौर पर दिव्यांशु  चोपड़ा काम करते थे। साथ ही अपने पूरे परिवार के साथ अमृतसर में ही रहते थे। पुलिस के अनुसार उन्होंने एक बैग बरामद किया है। बैग में रखे दस्तावेज जैसे आईकार्ड, पहचान पत्र की मदद से मृतक के नाम की पहचान हुई है। पुलिस ने बताया है कि वह कानाघनुपुर के बैंक में कार्यरत थे। पुलिस के पास एक फोन भी है। जिसके लॉक को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इस फोन के लॉक खुलने से आत्महत्या की तस्वीर भी साफ हो सकेगी। साथ ही पुलिस दिव्यांशु के परिवार को सूचना भी दे सकेंगे। इधर, आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए परिवार से भी पूछताछ की जाएगी। 

Web Title: bank officer divanshu chopda from punjab jumps on delhi metro died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे