बहराइचः पति की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद दुख में पत्नी ने फांसी लगाई, मौत, मोबाइल पर मैसेज आया- "मेरी जान के दुश्मन मेरे मां बाप हैं"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2023 07:47 PM2023-09-18T19:47:50+5:302023-09-18T19:48:45+5:30

उत्तर प्रदेशः थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या से पूर्व पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेजा था जिसमें उसने अपने परिवार को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Bahraich pati-patni dead After hearing news husband's suicide wife hanged herself in grief death message came on mobile "My parents are enemies of my life" | बहराइचः पति की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद दुख में पत्नी ने फांसी लगाई, मौत, मोबाइल पर मैसेज आया- "मेरी जान के दुश्मन मेरे मां बाप हैं"

up police

Highlightsपुलिस मामले की छानबीन कर रही है।भागीरथपुरवा गांव की रहने वाली कविता (21) से हुई थी।घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बहराइचः बहराइच जिले में एक महिला ने अपने पति की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद दुख में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के सोहरियावां गांव निवासी बजरंगी (23) की शादी दो साल पहले बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के भागीरथपुरवा गांव की रहने वाली कविता (21) से हुई थी।

 

उन्होंने बताया कि कविता इन दिनों अपने मायके में थी जहां रविवार को उसके मोबाइल पर पति का मैसेज आया कि "मेरी जान के दुश्मन मेरे मां बाप हैं।" बाद में खबर आई कि बजरंगी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति की आत्महत्या की खबर मिलने से क्षुब्ध कविता ने रात में ही घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कविता के पिता उमेश प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘हमने अपनी लड़की की शादी सोहरियावां गांव में की थी। वह अपने सास-ससुर से काफी परेशान रहती थी और इसी वजह से मेरे दामाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी खबर मेरी बेटी को हुई तो उसने भी फांसी लगा कर अपनी जान दे दी।"

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दोनों जगह पहुंचकर पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या से पूर्व पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेजा था जिसमें उसने अपने परिवार को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Web Title: Bahraich pati-patni dead After hearing news husband's suicide wife hanged herself in grief death message came on mobile "My parents are enemies of my life"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे