बदायूंः सात बंदरों की हत्या कर शव गांव के बाहर फेंका,  वन विभाग के कर्मचारियों ने शवों को कब्जे में लिया, मामला दर्ज

By भाषा | Published: September 6, 2022 03:46 PM2022-09-06T15:46:33+5:302022-09-06T15:48:23+5:30

जिला वन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बदायूं के उसामा थाना क्षेत्र के गांव गुड़ा बरेला में सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने बंदरों की हत्या कर उनके शव गांव के बाहर फेंक दिए।

Badaun killing seven monkeys dead bodies thrown outside village forest department employees took possession dead bodies, case registered | बदायूंः सात बंदरों की हत्या कर शव गांव के बाहर फेंका,  वन विभाग के कर्मचारियों ने शवों को कब्जे में लिया, मामला दर्ज

वन्य जीव संरक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Highlightsवायरल वीडियो में बंदरों की संख्या सात बताई जा रही है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।वन्य जीव संरक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के थाना उसावां क्षेत्र के गूरा बरेला गांव में सात बंदरों की हत्या कर शव गांव के बाहर फेंक दिए गए । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बरेली भिजवाए हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला वन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बदायूं के उसामा थाना क्षेत्र के गांव गुड़ा बरेला में सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने बंदरों की हत्या कर उनके शव गांव के बाहर फेंक दिए। उन्होंने बताया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वायरल वीडियो में बंदरों की संख्या सात बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि किसी के हाथ बंधे हुए हैं तो किसी की आंखों पर काले रंग का ऑयल पड़ा दिख रहा है। उन्होंने बताया कि बेजुबानों की हत्या की जानकारी पर वन विभाग के रेंजर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि बंदर मरे पड़े हैं और मृत पड़ी एक मादा बंदर के पास उसका अधमरा बच्चा भी बैठा है। जिला वन अधिकारी ने बताया मामले की जांच के लिए पुलिस के साथ-साथ पशुपालन विभाग की टीम भी लगी हुई है।

बहुत जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हो सकेगा कि बंदरों की मौत किस प्रकार हुई है। थाना प्रभारी उसावां महेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग की ओर से मामले की तहरीर मिल गई है। ममला दर्ज हो गया है। इस कृत्य में लिप्त लोगों की तलाश जारी है। 

Web Title: Badaun killing seven monkeys dead bodies thrown outside village forest department employees took possession dead bodies, case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे