Badaun farmer bull death: फसल चर रहा था सांड, रखवाली कर रहा किसान भगाने गया, पटक-पटक कर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2024 22:04 IST2024-06-16T22:01:06+5:302024-06-16T22:04:54+5:30

Badaun farmer bull death: पुलिस ने बताया कि परिजन अतरपाल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Badaun farmer bull death grazing crop farmer guarding went chase away beaten to death uttar pradesh police | Badaun farmer bull death: फसल चर रहा था सांड, रखवाली कर रहा किसान भगाने गया, पटक-पटक कर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsइलाज के दौरान देर रात किसान की मौत हो गई। किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। किसान के परिवार को दिलाया जाएगा।

Badaun farmer bull death: बदायूं जिले के एक गांव में सांड ने एक किसान को पटक कर मार डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरी बौरा में शनिवार शाम किसान अतरपाल (55) अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गये थे, वहां सांड फसल को चर रहा था और जब उन्होंने सांड़ को खेत से निकालने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि परिजन अतरपाल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान देर रात किसान की मौत हो गई। दातागंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि राजस्व विभाग की टीम को गांव भेजा गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद निर्धारित जो भी मुआवजा है वह किसान के परिवार को दिलाया जाएगा।

Web Title: Badaun farmer bull death grazing crop farmer guarding went chase away beaten to death uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे