बिहार के बाद एमपी में पुलिसकर्मी पर टूटा भीड़ का कहर, शख्स को मॉब लिंचिंग से बचाने गए पुलिस की भीड़ ने की हत्या
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 09:46 IST2025-03-16T09:42:39+5:302025-03-16T09:46:50+5:30
Attack on Police in Madhya Pradesh: आदिवासियों के एक समूह ने कथित तौर पर एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी, फिर उसे बचाने का प्रयास करने वाली पुलिस टीम पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप शनिवार (15 मार्च) को मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

बिहार के बाद एमपी में पुलिसकर्मी पर टूटा भीड़ का कहर, शख्स को मॉब लिंचिंग से बचाने गए पुलिस की भीड़ ने की हत्या
Attack on Police in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को आदिवासियों के एक समूह ने कथित तौर पर अपह्रत व्यक्ति को बचाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि समूह ने अपह्रत व्यक्ति की भी हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गदरा गांव में हुई और घटना के संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एक एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) समेत दो लोग मारे गए हैं और अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि भीड़ द्वारा घेरे जाने के बाद पुलिस को आत्मरक्षा में हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।
STORY | MP: Cop killed after mob attacks police team trying to rescue man, who too dies
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
READ: https://t.co/rQDDIVid0R
VIDEO: “A dispute occurred between two groups in Gadra village. Section 163 has been imposed here and the situation is under control right now. We appeal to… pic.twitter.com/viQ7WJXnCH
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कोल जनजाति के लोगों ने शनिवार को सनी द्विवेदी नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था, उन लोगों को संदेह था कि द्विवेदी ने कुछ महीने पहले अशोक कुमार नाम के एक आदिवासी की हत्या की थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। द्विवेदी के अपहरण की सूचना मिलने पर शाहपुर थाने के प्रभारी संदीप भारतीय के नेतृत्व में एक टीम उसे बचाने के लिए गदरा गांव पहुंची।
पुलिस ने बताया कि लेकिन उस समय तक द्विवेदी की एक कमरे में कथित तौर पर पिटाई के बाद मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, जब पुलिसकर्मियों ने कमरा खोला तो आदिवासियों के एक समूह ने उन पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन विशेष सशस्त्र बल के एएसआई चरण गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच, मऊगंज जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर ने एक वीडियो संदेश में बताया कि क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और गड़बड़ी को रोकने) लागू की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। दोनों अधिकारियों ने लोगों से पुलिस और अधिकारियों को अपना काम करने देने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में उनकी मदद करने की अपील की।