बिहार के बाद एमपी में पुलिसकर्मी पर टूटा भीड़ का कहर, शख्स को मॉब लिंचिंग से बचाने गए पुलिस की भीड़ ने की हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 09:46 IST2025-03-16T09:42:39+5:302025-03-16T09:46:50+5:30

Attack on Police in Madhya Pradesh: आदिवासियों के एक समूह ने कथित तौर पर एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी, फिर उसे बचाने का प्रयास करने वाली पुलिस टीम पर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप शनिवार (15 मार्च) को मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

Attack on Police in Madhya Pradesh Man beaten to death policeman who went to save him also killed by mob | बिहार के बाद एमपी में पुलिसकर्मी पर टूटा भीड़ का कहर, शख्स को मॉब लिंचिंग से बचाने गए पुलिस की भीड़ ने की हत्या

बिहार के बाद एमपी में पुलिसकर्मी पर टूटा भीड़ का कहर, शख्स को मॉब लिंचिंग से बचाने गए पुलिस की भीड़ ने की हत्या

Attack on Police in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को आदिवासियों के एक समूह ने कथित तौर पर अपह्रत व्यक्ति को बचाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि समूह ने अपह्रत व्यक्ति की भी हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गदरा गांव में हुई और घटना के संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘एक एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) समेत दो लोग मारे गए हैं और अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।’’ सूत्रों ने बताया कि भीड़ द्वारा घेरे जाने के बाद पुलिस को आत्मरक्षा में हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कोल जनजाति के लोगों ने शनिवार को सनी द्विवेदी नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था, उन लोगों को संदेह था कि द्विवेदी ने कुछ महीने पहले अशोक कुमार नाम के एक आदिवासी की हत्या की थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। द्विवेदी के अपहरण की सूचना मिलने पर शाहपुर थाने के प्रभारी संदीप भारतीय के नेतृत्व में एक टीम उसे बचाने के लिए गदरा गांव पहुंची।

पुलिस ने बताया कि लेकिन उस समय तक द्विवेदी की एक कमरे में कथित तौर पर पिटाई के बाद मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, जब पुलिसकर्मियों ने कमरा खोला तो आदिवासियों के एक समूह ने उन पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन विशेष सशस्त्र बल के एएसआई चरण गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच, मऊगंज जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर ने एक वीडियो संदेश में बताया कि क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और गड़बड़ी को रोकने) लागू की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। दोनों अधिकारियों ने लोगों से पुलिस और अधिकारियों को अपना काम करने देने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में उनकी मदद करने की अपील की। 

Web Title: Attack on Police in Madhya Pradesh Man beaten to death policeman who went to save him also killed by mob

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे