शिक्षक के डांटने से नाराज था छात्र, क्लासरूम में उतार दिया मौत के घाट

By अंजली चौहान | Updated: July 7, 2024 11:53 IST2024-07-07T11:53:28+5:302024-07-07T11:53:36+5:30

Assam: शिक्षक, राजेश बरुआ बेजवाड़ा, रसायन विज्ञान पढ़ाते थे और असम के शिवसागर में स्कूल में प्रबंधकीय जिम्मेदारियाँ भी निभाते थे।

Assam Student was angry with teacher scolding killed him in classroom | शिक्षक के डांटने से नाराज था छात्र, क्लासरूम में उतार दिया मौत के घाट

शिक्षक के डांटने से नाराज था छात्र, क्लासरूम में उतार दिया मौत के घाट

Assam: छात्र और शिक्षक का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता माना जाता है। शिक्षक छात्र को उसके जीवन का सही रास्ता बताता है लेकिन असम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस रिश्ते को दाग लगाने का काम किया है। असम में एक छात्र ने अपने ही शिक्षक की हत्या कर दी। दरअसल असम के शिवसागर जिले में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने क्लासरूम में ही अपने शिक्षक की चाकू मारकर हत्या कर दी।

16वर्षीय छात्र शिक्षक द्वारा डांटे जाने से नाराज था। इसके बाद उसने अपने कैमिस्ट्री के शिक्षक पर हमला किया। शिक्षक की पहचान 55 वर्षीय राजेश बरुआ के रूप में हुई है। फिलहाल छात्र पुलिस की हिरासत में है और उससे सवाल जवाब हो रहे हैं। यह एक प्राइवेट स्कूल का मामला है। मृत शिक्षक न सिर्फ पढ़ाते थे बल्कि स्कूल के प्रबंधन का काम भी देखते थे।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक ने छात्र को उनके विषय में खराब प्रदर्शन के चलते डांटा था और स्कूल में अपने माता-पिता को बुलाने के लिए कहा था। बाद में उसी दिन छात्र घर के कपड़ों में स्कूल आया। शिक्षक ने उससे क्लास से जाने के लिए कहा लेकिन छात्र ने शिक्षक पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। 

एक चश्मदीद छात्र ने बताया कि जब यह घटना हुई तो छात्र घर के कपड़े पहनकर क्लास में आया हुआ था। शिक्षक ने उसे क्लास से चले जाने को कहा और जब छात्र ने ऐसा नहीं किया तो वह छात्र पर चिल्लाए।

मामले के चश्मदीद ने कहा, "गुस्से में छात्र ने चाकू निकाला और शिक्षक के सिर पर वार किया और फिर चाकू घोंप दिया। हमें पता नहीं था कि उसके पास चाकू है। हमले के बाद शिक्षक गिर पड़े और काफी खून बहने लगा था।"

घायल अवस्था में शिक्षक को डिब्रूगढ़ ले जाया गया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। 

Web Title: Assam Student was angry with teacher scolding killed him in classroom

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे