आंध्र प्रदेश: 12 साल बाद कब्रिस्तान से लड़की के अवशेष निकालकर फिर से पोस्टमॉर्टम

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 14, 2019 11:46 AM2019-12-14T11:46:40+5:302019-12-14T11:46:40+5:30

इस रेप-हत्याकांड की खबर ने देशभर का ध्यान खींचा था। मृतका की लाश विजयवाड़ा स्थित हॉस्टल से बरामद हुई थी।

AP: Re-postmortem of Pharmacy student being conducted after exhuming her mortal remains for CBI Inquiry | आंध्र प्रदेश: 12 साल बाद कब्रिस्तान से लड़की के अवशेष निकालकर फिर से पोस्टमॉर्टम

2007 में फार्मेसी की छात्रा की लाश होस्टल के बाथरूम से बरामद हुई थी। (फोटो- एएनआई)

Highlightsआंध्र प्रदेश के गुंटूर में तेनाली इलाके के चेंचुपेट कब्रिस्तान में दफन फार्मेसी की एक छात्रा के शव के अवशेष निकालकर फिर से पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 2007 में फार्मेसी की छात्रा की लाश होस्टल के बाथरूम में मिली थी। छात्रा की रेप के बाद हत्या का शक जताया गया था।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में तेनाली इलाके के चेंचुपेट कब्रिस्तान में दफन फार्मेसी की एक छात्रा के शव के अवशेष निकालकर फिर से पोस्टमार्टम किया जा रहा है। 2007 में फार्मेसी की छात्रा की लाश होस्टल के बाथरूम में मिली थी। छात्रा की रेप के बाद हत्या का शक जताया गया था। इस मामले में सत्यम बाबू नाम के आरोपी को उम्रकैद सुनाई गई थी जिसे बाद में 2017 में अदालत ने बरी कर दिया था। 

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, हाईकोर्ट ने 29 नवंबर 2018 को इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। सीबीआई ने जनवरी 2019 में मामले की जांच शुरू की थी।

इस रेप-हत्याकांड की खबर ने देशभर का ध्यान खींचा था। मृतका की लाश विजयवाड़ा स्थित हॉस्टल से बरामद हुई थी। कातिल ने एक चिट्ठी छोड़ी थी जिसमें रेप के बाद हत्या करने की बात लिखी गई थी। चिट्ठी में लिखा गया था कि छात्रा द्वारा उसके प्यार का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद कातिल ने वारदात को अंजाम दिया।



बता दें कि पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी रेप के बाद हत्या का जिक्र किया गया था। पिछले वर्ष अक्टूबर में इस मामले को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। मामले में तत्कालीन नगर प्रशासन मंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री रंगा राव के पोते का भी नाम आया था। 

हालांकि पुलिस ने 2008 में कहा था कि सत्यम बाबू नाम के आरोपी ने पीड़िता की हत्या करने की बात कबूली है। सत्यम बाबू को दिमागी रूप से बीमार बताया गया था और 2010 में अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 2017 में सत्यम बाबू को बरी कर दिया गया था। उसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

Web Title: AP: Re-postmortem of Pharmacy student being conducted after exhuming her mortal remains for CBI Inquiry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे