झारखंड में नहीं रुक रही है मॉब लिंचिंग, गुमला में दो महिलाओं समेत 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

By स्वाति सिंह | Updated: July 21, 2019 12:07 IST2019-07-21T11:48:29+5:302019-07-21T12:07:04+5:30

बीते महीने कथित चोरी को लेकर इस युवक के साथ भीड़ ने मारपीट की थी और इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग पीड़ित को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश करते हुए दिखे।

Another Mob Lynching in jharkhand, Four people are beaten to death in Gumla | झारखंड में नहीं रुक रही है मॉब लिंचिंग, गुमला में दो महिलाओं समेत 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

झारखंड में नहीं रुक रही है मॉब लिंचिंग, गुमला में दो महिलाओं समेत 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

Highlightsलोकसभा में उठा और कुछ सदस्यों ने केंद्र से राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की। झारखंड में एक युवक की हत्या के बाद झारखंड को मॉब लिंचिंग और मॉब वायलेंस का अड्डा बताया गया।

झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को गुमला के सिरई थाने के पिचकारी गांव में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या हो गई। यहां डायन बताकर दो महिला समेत चार लोगों को भीड़ ने मार डाला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 12 की संख्या में अपराधियों ने यहां हमला बोला। उन्होंने चांपा उरांव (62) उसकी पत्नी फीरी उरांव (60), सुना उरांव (65) और फगुनी देवी (62) को पकड़ अपने साथ ले गए। अपराधियों ने चारो लोगों की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बीते महीने कथित चोरी को लेकर तबरेज अंसारी नामक युवक के साथ भीड़ ने मारपीट की थी और इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग पीड़ित को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश करते हुए दिखे। तबरेज अंसारी की मौत के मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसे जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में 22 जून को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

अंसारी हत्याकांड में मृतक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर उसे पहले अस्पताल ले जाने की बजाए जेल ले जाने का आरोप लगाया। अंसारी से हाल ही में परवीन का निकाह हुआ था। उसने अपनी शिकायत में कहा, “पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने से पहले अस्पताल ले जाना चाहिए था।’’

लोकसभा में भी उठा मॉब लिंचिंग मामला 

तबरेज हत्याकांड की गूंज लोकसभा में भी सुनाई दी थी। विपक्षी दलों के सांसदों ने केंद्र से राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की थी।

मॉब लिंचिंग का अड्डा बताना झारखंड के नागरिकों का अपमान: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं की पर कहा था कि झारखंड में एक युवक की हत्या के बाद झारखंड को मॉब लिंचिंग और मॉब वायलेंस का अड्डा बताया गया। युवक की हत्या का दुख यहां हम सभी को है। मुझे भी है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिलनी चाहिये। लेकिन क्या पूरे झारखंड राज्य को दोषी बता देना शोभा देता है?’’

उन्होंने कहा कि जो लोग बुरा करते हैं उन्हें अलग थगल किया जाये और न्यायिक प्रक्रिया के तहत इंसाफ होने देना चाहिये। मोदी ने कहा, ‘‘सभी को कटघरे में खड़ा कर राजनीति तो कर लेंगे लेकिन स्थितियां नहीं सुधार पायेंगे। इसलिये पूरे झारखंड को बदनाम करने का हममें से किसी को हक नहीं है। वे भी हमारे देश के नागरिक हैं।’

Web Title: Another Mob Lynching in jharkhand, Four people are beaten to death in Gumla

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे