गोण्डा जिले में दोहरा हत्याकाण्ड मामले में सभी अभियुक्त गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित

By भाषा | Published: April 4, 2020 03:32 PM2020-04-04T15:32:27+5:302020-04-04T15:32:27+5:30

All accused arrested in double murder case in Gonda district, station officer suspended | गोण्डा जिले में दोहरा हत्याकाण्ड मामले में सभी अभियुक्त गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित

गोण्डा जिले में दोहरा हत्याकाण्ड मामले में सभी अभियुक्त गिरफ्तार (photo-social media)

Highlights गोण्डा जिले शुक्रवार शाम हुई दोहरी हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

उप्र  भाषा. गोण्डा जिले के उमरी बेगमगंज थाने के परास पट्टी मझवार गांव में शुक्रवार शाम हुई दोहरी हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी समेत सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त शस्त्र भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उनकी जगह सर्विलांस सेल के प्रभारी अतुल चतुर्वेदी को तैनाती दी गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को परास पट्टी मझवार गांव में मनरेगा मजदूरी के भुगतान को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में समला देवी स्मारक इंका के प्रबंधक एवं सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व कन्हैया पाठक की मौत हो गई थी, जबकि समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विजय कुमार सिंह उर्फ टीटू सिंह समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है। 

Web Title: All accused arrested in double murder case in Gonda district, station officer suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे