Agra moving car rape: वरिष्ठ छात्र ने 10 अगस्त को जबरन कार में बैठाया और रेप किया, इंजीनियरिंग संस्थान में अध्ययन कर रही लखनऊ की छात्रा ने आगरा पुलिस में शिकायत दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2024 09:04 PM2024-08-12T21:04:44+5:302024-08-12T21:05:36+5:30

Agra moving car rape: छात्रा के मुताबिक 10 अगस्त को गुरु का ताल गुरुद्वारे के नजदीक आरोपी ने जबरन उसे अपनी गाड़ी में बैठाया जिसमें पर्दे लगे थे।

Agra moving car rape Senior student forced sit in car rape August 10 Lucknow student studying in engineering institute lodged complaint Police | Agra moving car rape: वरिष्ठ छात्र ने 10 अगस्त को जबरन कार में बैठाया और रेप किया, इंजीनियरिंग संस्थान में अध्ययन कर रही लखनऊ की छात्रा ने आगरा पुलिस में शिकायत दी

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्राथमिकी के मुताबिक आरोपी वाहन में अकेला था।दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी।सीसीटीवी कैमरा की फुटेज आदि को भी एकत्र किया जा रहा है।

Agra moving car rape: आगरा के खंदारी स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान में अध्ययन कर रही लखनऊ की एक छात्रा ने संस्थान के ही एक वरिष्ठ छात्र पर 10 अगस्त को जबरन गाड़ी में बैठाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में सिकंदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा के मुताबिक 10 अगस्त को गुरु का ताल गुरुद्वारे के नजदीक आरोपी ने जबरन उसे अपनी गाड़ी में बैठाया जिसमें पर्दे लगे थे।

प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी वाहन में अकेला था और दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। सिकंदरा थाना के प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि छात्र और छात्रा दोनों के मोबाइल की लोकेशन की जांच की जा रही है और घटना से संबंधित अन्य साक्ष्यों सीसीटीवी कैमरा की फुटेज आदि को भी एकत्र किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना के समय आरोपी की ‘लोकेशन’ जम्मू में दिख रही है जबकि युवती की लोकेशन उसकी बताई गयी जगह पर ही है। कुमार ने बताया कि पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था और लड़के ने लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन बाद में समझौता हो गया था। उन्होंने बताया कि मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Web Title: Agra moving car rape Senior student forced sit in car rape August 10 Lucknow student studying in engineering institute lodged complaint Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे