यूपी के सीतापुर में भीड़ ने मुस्लिम दंपति की पीट-पीटकर हत्या की, मृतक का बेटे पर था हिंदू लड़की को भागने का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 20, 2023 02:15 PM2023-08-20T14:15:47+5:302023-08-20T14:23:30+5:30

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हिंसक भीड़ ने एक मुस्लिम दंपती की पीट-पीटकर हत्या की।

A Muslim couple was lynched by a mob in UP's Sitapur, the deceased's son was accused of eloping with a Hindu girl | यूपी के सीतापुर में भीड़ ने मुस्लिम दंपति की पीट-पीटकर हत्या की, मृतक का बेटे पर था हिंदू लड़की को भागने का आरोप

साभार- ट्विटर

Highlightsउत्तर प्रदेश के सीतापुर में हिंसक भीड़ ने एक मुस्लिम दंपती की पीट-पीटकर हत्या कीमृतक का बेटे पर आरोप था कि वह पड़ोस में रहने वाली एक हिंदू लड़की को भगा ले गया था इसी बात से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के माता-पिता पर हमला करके उनकी हत्या कर दी

सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हिंसक भीड़ ने एक मुस्लिम दंपती की पीट-पीटकर इस कारण से हत्या कर दी क्योंकि मृतक के बेटा पर आरोप था कि वह पड़ोस में रहने वाली एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर फरार हो गया था और बाद में उसके साथ निकाह कर लिया था।

जानकारी के अनुसार युवक द्वारा युवती को लेकर फरार होने की घटना के बाद से मोहल्ले के लोगों में भारी आक्रोश था और उसी के कारण हिंसक भीड़ ने बीते शुक्रवार को लोहे की छड़ों और लाठियों से पीट-पीट आरोपी के मां-बाप को मार डाला है। समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार पुलिस ने मुस्लिम दंपति की हुई बर्बर हत्या के मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड की पड़ताल कर रही पुलिस का कहना है कि यह हत्या कथित तौर पर पीड़ित के बेटे और मामले में गिरफ्तार किये गये एक आरोपी की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग का नतीजा है। पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को मोहल्ले के पड़ोसियों ने अब्बास और उसकी पत्नी कमरुल निशा की घर से निकालकर जमकर पिटाई की। जिसके कारण मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी हमले के बाद मौका-ए-वारदात पर दोनों की लाश छोड़कर मौके से फरार हो गए।

घटना के संबंध में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि कुछ साल पहले अब्बास का बेटा शौकत पड़ोसी के घर में रहने वाली एक हिंदू लड़की को लेकर फरार हो गया था। इस संबंध में मामला दर्ज करके अब्बास के बेटे को जेल भेज दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि जब अब्बास का बेटा शौकत कुछ दिनों पहले ही मामले में जेल से रिहा हुआ था। उसके बाद से आरोपी का परिवार शौकत और उसके माता-पिता पर हमले की योजना बनाई थी।

एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा, ''ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दंपत्ति के बेटे शौकत और रामपाल की बेटी रूबी के बीच प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद शौकत ने कथिततौर पर साल 2020 में रूबी का अपहरण कर लिया था। उस वक्त रूबी नाबालिग थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर शौकत को जेल भेज दिया गया था। उसके बाद शौकत ने जून में रूबी का फिर से अपहरण कर लिया और उससे शादी कर ली थी।''

सीतपुर पुलिस का कहना है कि अब्बास और कमरुल निशा की हुई हत्या के मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Web Title: A Muslim couple was lynched by a mob in UP's Sitapur, the deceased's son was accused of eloping with a Hindu girl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे