टोंकः जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने पहुंचे, बनास नदी में डूबने से 8 की मौत, 3 की हालत स्थिर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2025 19:28 IST2025-06-10T19:27:52+5:302025-06-10T19:28:56+5:30

मृतकों की पहचान नौशाद (35), कासिम (26), रिजवान (26), नवाब खान (28), साजिद (20), नक्कू (30), बल्लू और फरहान के रूप में हुई है।

8 youth drowned bathing Banas river in Rajasthan's Tonk Three others rescued 11 men aged 25 and 30 years  entered river slipped deep water | टोंकः जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने पहुंचे, बनास नदी में डूबने से 8 की मौत, 3 की हालत स्थिर

सांकेतिक फोटो

Highlightsचिकित्सकों ने आठ युवकों को मृत घोषित कर दिया। बचाव दल ने स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकाला।अस्पताल पहुंचे और इलाज करा रहे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

टोंकः राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार को बनास नदी में डूबने से आठ युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि तीन अन्य युवकों को बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने कच्चा बांध, पुराना बनास पुलिया के पास पहुंचे थे। कुछ युवक नदी में नहाने उतरे और गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस व बचाव दल ने स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकाला।

अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने आठ युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नौशाद (35), कासिम (26), रिजवान (26), नवाब खान (28), साजिद (20), नक्कू (30), बल्लू और फरहान के रूप में हुई है। वे जयपुर के हसनपुरा, घाट गेट, पानीपेच और रामगंज इलाके के निवासी थे।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचईडी) मंत्री कन्हैयालाल और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि टोंक जिला अस्पताल पहुंचे और इलाज करा रहे लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत अन्य नेताओं ने इस हादसे पर शोक जताया है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा,‘‘टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’ उन्होंने लिखा,‘‘ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!’’

Web Title: 8 youth drowned bathing Banas river in Rajasthan's Tonk Three others rescued 11 men aged 25 and 30 years  entered river slipped deep water

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे