इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम बनाकर ढाबे पर फेंकने के आरोप में 5 गिरफ्तार, बमबाजी में इस्तेमाल कार बरामद, मुख्य आरोपी फरार

By आजाद खान | Published: June 24, 2022 11:17 AM2022-06-24T11:17:55+5:302022-06-24T11:19:43+5:30

इस गिरफ्तारी के बाद एसएसपी अजय कुमार ने कहा, “हमें बम फेंकने की सूचना मिली थी जिसमें कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बमबाज गैंग पकड़ा है। हमने सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया।”

5 arrested throwing bombs dhaba Allahabad University holland hostel car used bombing recovered main accused absconding | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम बनाकर ढाबे पर फेंकने के आरोप में 5 गिरफ्तार, बमबाजी में इस्तेमाल कार बरामद, मुख्य आरोपी फरार

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम बनाकर ढाबे पर फेंकने के आरोप में 5 गिरफ्तार, बमबाजी में इस्तेमाल कार बरामद, मुख्य आरोपी फरार

Highlightsइलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल हॉस्टल में बम बनाने की खबर सामने आई है। इसी बम को पास के एक ढाबा में इस्तेमाल करने की भी बात कही जा रही है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल हॉस्टल में बम बनाने और उस बम को पास के एक ढाबा में फेंकने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, उन्हें बम फेंकने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, इस बमबाजी में शामिल मुख्य आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है। 

क्या है पूरा मामला

जागरण की एक खबर के मुताबिक, आरोपी हरीश भोजनालय (ढाबा) में शराब और बीयर पीना चाहते थे जिसका विरोध ढाबे चलाने वाले के लड़के ने किया था। शराब नहीं पिने देने पर आरोपी चन्दन पर भड़क गए थे और उस वक्त वहां से चले गए। बताया जाता है कि बाद में आरोपी लड़के के ढाबे पर वापस आए थे और फिर बम बाजी शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था। मामले में पुलिस ने अभिषेक शुक्ला, सोनू समेत पांच और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस पर कार्रवाई करते हुए जब पुलिस हॉस्टल में पहुंची तो वहां हड़कम्प मच गया और पुलिस ने वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लाई है। इन पर आरोप है कि ये विश्वविद्यालय के हालैंड हाल हॉस्टल में बम बनाया था और इस बम को ढाबे पर भी फेंका गया है। 

मामले में बोलते हुए एसएसपी अजय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “हमें बम फेंकने की सूचना मिली थी जिसमें कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बमबाज़ गैंग पकड़ा है। हमने सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ़्तार किया।”

पुलिस को मिली है कार

मामले में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें बमबाजी में इस्तेमाल किया हुआ कार मिला है। वहीं इस घटना के बाद मुख्य आरोपी जो बताया जा रहा है कि जौनपुर का रहने वाला है, फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। इस बीच गिरफ्तार छात्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। 
 

Web Title: 5 arrested throwing bombs dhaba Allahabad University holland hostel car used bombing recovered main accused absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे