भिवानी हत्याकांड: हरियाणा पुलिस के मुखबिर निकले 3 आरोपी, रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By शिवेंद्र राय | Published: February 21, 2023 11:05 AM2023-02-21T11:05:49+5:302023-02-21T11:08:32+5:30

हरियाणा का फिरोजपुर झिरका थाना अब जुनैद और नासिर की मौत को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। राजस्थान पुलिस की पूछताछ में रिंकू सैनी ने बताया है कि गौ रक्षक दो लोगों को मवेशी तस्करी के संदेह में पहले फिरोजपुर झिरका थाना ले गए थे। हरियाणा पुलिस ने कहा है कि वह आरोपों की जांच कर रही है।

3 accused of Bhiwani murder case worked as Haryana Police informers report sais | भिवानी हत्याकांड: हरियाणा पुलिस के मुखबिर निकले 3 आरोपी, रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

गाड़ी में मृत पाए गए थे जुनैद और नासिर (फाइल फोटो)

Highlightsभिवानी हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासाराजस्थान में दर्ज FIR में 3 आरोपी हरियाणा पुलिस के मुखबिर रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत के नूंह जिले की पुलिस के साथ संबंध होने की बात सामने आई

नई दिल्ली: हरियाणा के भिवानी जिले में राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव निवासी जुनैद और नासिर को बोलेरो गाड़ी सहित जलाकर मार डाला गया था। दोनों  पर पशु तस्कर होने का आरोप है और अब तक मिली जानकारी के अनुसार इनका पहले राजस्थान से गाड़ी सहित अपहरण किया गया और बाद में हरियाणा में लाकर जलाकर मार डाला गया।

जुनैद और नासिर की कथित हत्या के लिए जिम्मेदार माने जा रहे कुछ आरोपियों के बारे में अब चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। राजस्थान पुलिस द्वारा हत्या की प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में से तीन आरोपी रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत के हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस के साथ घनिष्ठ संबंध होने की बात सामने आई है। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार नूंह के फिरोजपुर झिरका और नगीना पुलिस स्टेशनों में पिछले दो महीनों में दर्ज की गई कम से कम चार एफआईआर में रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत को मुखबिर के रूप में वर्णित किया गया है।

जिन तीन आरोपियों के पुलिस के मुखबिर होने की बात सामने आई है वे जुनैद और नासिर की कथित हत्या के सिलसिले में शुरू में नामजद किए गए पांच अभियुक्तों में शामिल हैं। रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत गौरक्षक समूहों का हिस्सा हैं। आरोपियों में मोनू मानेसर का भी नाम है जो बजरंग जल का कार्यकर्ता है और गुड़गांव में हरियाणा सरकार के गाय संरक्षण कार्य दल के चेहरे के रूप में काम करता है। बता दें कि  राजस्थान पुलिस ने इस मामले में सोमवार, 20 फरवरी को आठ और लोगों के नाम जोड़े।

14 फरवरी को हरियाणा के फिरोजपुर झिरका स्टेशन पर रात 10.30 बजे हरियाणा के मवेशी वध कानून के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह जुनैद और नासिर के अपहरण की आशंका से कुछ घंटे पहले की बात है। इसी प्राथमिकी से तीनों आरोपियों के हरियाणा पुलिस के साथ संबंध रेखांकित होते हैं। 

प्राथमिकी में कहा गया है कि नूंह के एगॉन गांव के पास एक पुलिस टीम तैनात थी। इस टीम को गुप्त मुखबिर और गौ रक्षक रिंकू ने सूचना दी कि मवेशी तस्करी में शामिल पांच लोग वध करने के लिए एक पिक-अप ट्रक में पशुओं को  राजस्थान की ओर जा रहे हैं।

बता दें कि हरियाणा का फिरोजपुर झिरका थाना अब जुनैद और नासिर की मौत को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। राजस्थान पुलिस की पूछताछ में रिंकू सैनी ने बताया है कि गौ रक्षक दो लोगों को मवेशी तस्करी के संदेह में पहले फिरोजपुर झिरका थाना ले गए थे। हरियाणा पुलिस ने कहा है कि वह आरोपों की जांच कर रही है।

Web Title: 3 accused of Bhiwani murder case worked as Haryana Police informers report sais

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे