देवघरः बड़ी कार्रवाई, 11 साइबर अपराधी अरेस्ट, 25 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 19 एटीएम और 19500 नकद बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: August 1, 2021 07:35 AM2021-08-01T07:35:52+5:302021-08-01T07:36:52+5:30

देवघर के पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक नेहा बाला ने संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

11 cyber criminals arrested 25 mobiles 32 sim cards 19 ATMs and 19500 cash recovered Deoghar jharkhand | देवघरः बड़ी कार्रवाई, 11 साइबर अपराधी अरेस्ट, 25 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, 19 एटीएम और 19500 नकद बरामद

छापेमारी में कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

Highlightsचार स्वाइप मशीन और 19,500 रुपये नकद जब्त किये गये। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।19 एटीएम कार्ड, आठ पासबुक, छः चेकबुक भी बरामद किया।

देवघरः झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड और 19500 रुपये नकद बरामद किये।

 

देवघर के पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक नेहा बाला ने संयुक्त रूप से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, आठ पासबुक, छः चेकबुक, चार स्वाइप मशीन और 19,500 रुपये नकद जब्त किये गये। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

साइबर ठग ने किराना व्यापारी के खाते से उड़ाए नौ लाख रुपये

नोएडा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में झट्टा गांव के किराना व्यापारी के खाते से साइबर ठग ने महज छह मिनट में नौ लाख रुपये निकाल लिए। नालेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 159 स्थित झट्टा गांव के श्यामवीर सिंह की भंगेल में किराने की दुकान है तथा उनका बदौली बांगर सेक्टर 154 में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार श्यामवीर सिंह ने 12 जुलाई को अपने बैंक खाते पर चल रही नेट बैंकिंग सुविधा को बंद कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था जिसके दो घंटे बाद उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताते हुए नेट बैंकिंग बंद कराने के लिए श्यामवीर सिंह के मोबाइल पर एक लिंक भेजा । पुलिस के अनुसार फोनकर्ता ने श्यामवीर सिंह को लिंक पर क्लिक कर अपने खाते से संबंधित डिटेल अपडेट करने के लिए कहा।

तब पीड़ित ने दिए गए लिंक पर अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी भर दी। संजय कुमार सिंह ने बताया कि अगले दिन 13 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे पर फिर उसी ठग ने फोन करके श्यामवीर सिंह को नेट बैंकिंग बंद कराने के लिए उनके मोबाइल पर कोड भेजे जाने की बात कहते हुए उनसे कोड पूछा।

आरोप है कि महज छह मिनट में श्यामवीर के खाते से कई बार में 9 लाख रुपए निकाल लिए गए। इस पर पीड़ित ने तुरंत ही साइबर सेल और कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना दी। उन्होंने ने पीएनबी बैंक के शुल्कमुक्त फोन नंबर पर भी ठगी होने की जानकारी दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

Web Title: 11 cyber criminals arrested 25 mobiles 32 sim cards 19 ATMs and 19500 cash recovered Deoghar jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे