क्रिकेट विश्व कप इतिहास: एक ऐसा वर्ल्ड कप जब भारतीय टीम नहीं जीत पाई एक भी मैच, इस टीम ने किया था सबसे बड़ा उलटफेर

क्रिकेट इतिहास का दूसरा वर्ल्ड कप साल 1979 में इंग्लैंड में 9 जून से 23 जून के बीच खेला गया था और वेस्टइंडीज (अब विंडीज) टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था।

By सुमित राय | Published: April 28, 2019 07:30 AM2019-04-28T07:30:28+5:302019-04-28T07:30:28+5:30

World Cup History: Indian Cricket Team not won any match in 1979 ICC World Cup | क्रिकेट विश्व कप इतिहास: एक ऐसा वर्ल्ड कप जब भारतीय टीम नहीं जीत पाई एक भी मैच, इस टीम ने किया था सबसे बड़ा उलटफेर

क्रिकेट विश्व कप इतिहास: एक ऐसा वर्ल्ड कप जब भारतीय टीम नहीं जीत पाई एक भी मैच, इस टीम ने किया था सबसे बड़ा उलटफेर

googleNewsNext

इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12वें सीजन की शुरुआत 30 मई से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।  45 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिनका आयोजन 11 मैदानों पर होगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो राउंड-रॉबिन लीग वाले फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में एकदूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी और इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं विश्व कप का इतिहास।

क्रिकेट इतिहास का दूसरा वर्ल्ड कप साल 1979 में इंग्लैंड में 9 जून से 23 जून के बीच खेला गया था और वेस्टइंडीज (अब विंडीज) टीम ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था। क्रिकेट विश्व कप 1979 में टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाले छह देश (इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, वेस्‍टइंडीज, भारत और पाकिस्‍तान) के अलावा श्रीलंका और कनाडा ने क्वालिफाई किया था, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुपों में टीमों को बांटा गया था दूसरा वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रहा और टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी।

भारतीय टीम 1979 के वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में रखा गया था, जहां उसके साथ वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें थीं। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच 9 जून 1979 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और उस मैच में भी उसे 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस ग्रुप में श्रीलंका ने भारत को हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर किया और 47 रनों से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची।

वर्ल्ड कप 1979 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच हुआ। फाइनल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का सामना हुआ, जहां विंडीज टीम ने 92 रनों से जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया।

Open in app