World Cup से पहले इंग्लैंड की बढ़ सकती है परेशानी, चोटिल हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड

वुड को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में केवल 3.1 ओवर करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। वुड के बाएं पांव में दर्द है। वह टखने की चोट से पहले भी परेशान भी रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 26, 2019 11:48 AM2019-05-26T11:48:24+5:302019-05-26T11:48:24+5:30

World Cup 2019: England's Mark Wood sent for "precautionary scan" on his left foot | World Cup से पहले इंग्लैंड की बढ़ सकती है परेशानी, चोटिल हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड

World Cup से पहले इंग्लैंड की बढ़ सकती है परेशानी, चोटिल हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड

googleNewsNext

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गये और उन्हें आधे मैच के बाद ही स्कैन कराने के लिये अस्पताल जाना पड़ा। वुड को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में केवल 3.1 ओवर करने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। वुड के बाएं पांव में दर्द है। वह टखने की चोट से पहले भी परेशान भी रहे हैं। चोटिल होने के बाद वह स्कैन के लिये अस्पताल गये और मैच में आगे नहीं खेल पाये। इंग्लैंड ने यह मैच 12 रन से गंवाया।

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि सुबह उनकी स्थिति कैसी रहती है। यह उसके लिये चिंता का विषय हो सकता है। हम उसके लिये सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं।’’ इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन उंगली में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाये थे लेकिन उनके गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उद्घाटन मैच तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है।

विश्व कप से पहले अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथम्प्टन में इंग्लैंड को 12 रन से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 297 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 49.3 ओवर में 285 रन पर ही सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 102 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ और केन रिचर्डसन को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा नाथन कुल्टर नाइल, एडम जंपा, नाथन लियोन और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app