WI vs PAK: शाहीन अफरीदी का धमाका, 51 रन देकर 6 विकेट झटके, वेस्टइंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य

WI vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान ने दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 24, 2021 01:50 PM2021-08-24T13:50:13+5:302021-08-24T13:51:33+5:30

WI vs PAK 2nd Test Fast bowler Shaheen Afridi took career best 6-51 Pakistan on the top on Day 4 | WI vs PAK: शाहीन अफरीदी का धमाका, 51 रन देकर 6 विकेट झटके, वेस्टइंडीज के सामने 329 रन का लक्ष्य

मोहम्मद अब्बास ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये।

googleNewsNext
Highlightsतेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 6-51 की पारी खेली। पाकिस्तान को पहली पारी में 152 रन की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के लिये आखिरी दिन बाकी बचे नौ विकेट निकालने की कोशिश करेगा।

WI vs PAK 2nd Test: वेस्टइंडीज ने 329 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन एक विकेट पर 49 रन बनाये है।

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 6-51 की पारी खेली। पाकिस्तान को पहली पारी में 152 रन की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 176-6 पर अपनी दूसरी पारी की साहसिक घोषणा की, जिससे वेस्टइंडीज ने मैच और सीरीज जीतने के लिए लगभग 130 ओवरों में 329 रनों का पीछा किया।

वेस्टइंडीज को एक और झटका तब लगा, जब सलामी बल्लेबाज कीरन पॉवेल 23 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने नाबाद 17 रन बनाकर लौटे। वेस्टइंडीज 280 रन पीछे रह गया। बारिश से प्रभावित मैच के चौथे दिन पाकिस्तान का दबदबा रहा।

उसने पहले वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर आउट किया और फिर अपनी दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 6.43 रन प्रति ओवर की दर से रन जुटाये। अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर समाप्त करने वाले पाकिस्तान ने दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

वेस्टइंडीज ने सजग शुरुआत की लेकिन कीरेन पावेल (23) के रन आउट होने से उसे झटका लगा। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 17 और नाइटवाचमैन अलजारी जोसेफ आठ रन पर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज अभी लक्ष्य से 280 रन दूर है जबकि पाकिस्तान श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के लिये आखिरी दिन बाकी बचे नौ विकेट निकालने की कोशिश करेगा।

वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 39 रन से आगे बढ़ायी लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। अफरीदी ने 51 रन देकर छह और मोहम्मद अब्बास ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये।

वेस्टइंडीज की तरफ से नक्रुमाह बोनर ने सर्वाधिक 37 और जेरमाइन ब्लैकवुड ने 33 रन बनाये। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने को प्राथमिकता दी और इस प्रयास में उसने विकेट भी गंवाये। उसने केवल 27.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद अपनी पारी समाप्त घोषित की।

इमरान बट (44 गेंदों पर 37), आबिद अली (23 गेंदों पर 29) और कप्तान बाबर आजम (41 गेंदों पर 33) ने उपयोगी योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से जैसन होल्डर और अलजारी जोसेफ ने दो – दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था।

Open in app