जिम्बाब्वे के खिलाफ क्या होगी पाकिस्तान की रणनीति, खुद कोच मिस्बाह उल हक ने कर दिया खुलासा

एकदिवसीय सुपर लीग, 2023 एकदिवसीय विश्व कप के क्वालीफिकेशन का हिस्सा है...

By भाषा | Published: September 27, 2020 05:52 PM2020-09-27T17:52:27+5:302020-09-27T17:52:27+5:30

We will try a few combinations but won''t experiment too much against Zimbabwe: Misbah | जिम्बाब्वे के खिलाफ क्या होगी पाकिस्तान की रणनीति, खुद कोच मिस्बाह उल हक ने कर दिया खुलासा

जिम्बाब्वे के खिलाफ क्या होगी पाकिस्तान की रणनीति, खुद कोच मिस्बाह उल हक ने कर दिया खुलासा

googleNewsNext

पाकिस्तान के मुख्य कोच एवं चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि उनकी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में कुछ संयोजनों को आजमाएगी लेकिन अधिक प्रयोग नहीं करेगी क्योंकि यह आईसीसी एकदिवसीय सुपर लीग का हिस्सा है।

जिम्बाब्वे की टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। वनडे श्रृंखला का पहला मैच 30 अक्टूबर को खेला जाएगा।

मिस्बाह ने कहा, ‘‘हम घरेलू मैदान पर लगभग एक साल बाद एकदिवसीय सीरीज खेलने को लेकर उत्साहित है। हम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संयोजन बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन ज्यादा प्रयोग करने से बचेंगे।’’

पाकिस्तान ने अपनी आखिरी घरेलू श्रृंखला अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। इस साल अप्रैल में बांग्लादेश को पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन कोविड-19 के कारण वह टल गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह ध्यान रखना होगा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला पर 2023 विश्व कप का क्वालीफिकेशन दांव पर लगा है। ऐसे में यह श्रृंखला न केवल हमें अंक पाने का मौका देती है, बल्कि अगले विश्व कप के लिए विभिन्न संयोजनों को आजमाने का मौका मिलेगा।’’

Open in app