सहवाग ने World Cup 2019 के लिए चुनी भारतीय टीम, इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

Virender Sehwag: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है, 2015 वर्ल्ड कप में खेले इन 7 खिलाड़ियों को मिली जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 14, 2019 09:54 AM2019-04-14T09:54:09+5:302019-04-14T12:37:27+5:30

Virender Sehwag Names his India team For World Cup 2019, 7 players from last world cup included | सहवाग ने World Cup 2019 के लिए चुनी भारतीय टीम, इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

सहवाग ने चुनी वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी भारतीय टीम

googleNewsNext

वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार (15 अप्रैल) को किया जाएगा। लेकिन टीम की आधिकारिक घोषणा से पहले ही फैंस और विशेषज्ञ इस बात को लेकर अपनी राय दे रहे हैं कि किन खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट का हिस्सा होना चाहिए। वर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा।

भारत के लिए तीन वर्ल्ड कप खेलने वाले और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व स्टार क्रिकेटर वींरेंद्र सहवाग ने भी 2019 वर्ल्ड कप के लिए उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। 

2015 वर्ल्ड कप में खेले 7 खिलाड़ियों को दी अपनी टीम में जगह

सहवाग ने ट्विटर पर 2019 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनते हुए लिखा है, '2019 वर्ल्ड कप के लिए मेरी टीम इंडिया। 2015 की टीम से 7 खिलाड़ी, 8 रिप्लेसमेंट।' 

सहवाग ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम बताते हुए लिखा है, 'विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी, पिछले वर्ल्ड कप के वे 7 खिलाड़ी हैं, जो पिछले वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा थे और उन्हें 2019 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा होना चाहिए।


सहवाग की इस वर्ल्ड कप टीम में जिन अन्य खिलाड़ियों को जगह मिली है, उनमें केदार जाधव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

2015 वर्ल्ड कप में खेले किन स्टार खिलाड़ियों को सहवाग ने नहीं दी जगह

सहवाग की इस टीम में अंबाती रायुडू को जगह नहीं मिली है। रायुडू 2015 की वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे और तब से लगातार भारत की वनडे टीम में खेलते रहे हैं। रायुडू ने पिछले साल लाल गेंद की क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए रणजी सीजन भी न खेलने का फैसला किया था। हालांकि आईपीएल 2019 में भी उनकी फॉर्म शानदार नहीं रही है।

रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ी भी सहवाग द्वारा चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं है। साथ ही पिछले वर्ल्ड कप में खेले सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल और उमेश यादव को भी सहवाग ने 2019 की वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुना है। 

सहवाग ने 2019 वर्ल्ड कप के लिए दिया इन 15 खिलाड़ियों को मौका:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केदार जाधव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर।

Open in app