भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे युवराज ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रिटायरमेंट से फैसले से दुनिया को अवगत कराया। युवराज सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से औपचारिक रूप से संन्यास की घोषणा करने से पहले एक इमोशनल वीडियो दिखाया गया, जिसमें युवराज की लाइफ जर्नी दिखाई गई। वीडियो में युवराज ने बताया कि उन्हें क्रिकेट से क्यों प्यार और नफरत दोनो है, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।