Next

सचिन की बात पर भर आई लोगों की आंख, महिलाओं को बताया भारत की रीढ़ की हड्डी

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर ढेरों उपल...

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की हुई है। अब जब वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके है तो वह अब देश के लिए समाजसेवा के काम में लगे रहते है। सचिन तेंदुलकर कोलकता पहुंचे है और वहां उन्होंने कोलकता की मेराथन रेस को हरी झंडी दिखाई। सचिन ने इस मौके पर कोलकता पुलिस की तारीफ की और कोलकता से जुड़ी अपनी यादों का भी जिक्र किया। सचिन ने लोगों को प्रेरित भी किया और महिला सशक्तिकरण के बारे में भी अपनी राय रखी कोलकता पुलिस द्वारा मेराथन इवेंट को आयोजित करने को लेकर सचिन ने अपने बयान में कहा, "हम कोलकता मैं जब भी क्रिकेट खेलने आते थे तो बहुत ज्यादा सुरक्षित महसूस करते थे। मेरे पास कोलकता की कई खास यादें है और यह सब यादे यहां के क्राउड की वजह से है, क्योंकि उन्होंने मुझे यहां हमेशा ही सुरक्षित महसूस करवाया उन्होंने इस देश में महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता के बारे में भी बात की और कहा कि जहां तक महिला शक्ति का संबंध है, मुझे लगता है, कि वे भारत की रीढ़ हैं। मुझे अभी भी एक बच्चे के रूप में याद है जब मैं घर वापस आऊंगा, तो मेरी मां मेरे लिए हर संभव कोशिश करती है। महिलाओं के लिए, उनके घर की देखभाल करने में सक्षम होना और उनकी नौकरी विश्वसनीय भी है।