Next

ICC U-19 वर्ल्ड कप: भारतीय खिलाड़ियों का कैसा रहा टूर्नामेंट में प्रदर्शन, जानिए

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड च�..

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर समेटते हुए जीत का लक्ष्य 38.5 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर मनजोत कालरा ने 102 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 की जोरदार नाबाद पारी खेली। कालरा के अलावा भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने 29, शुभमन ने 31 और हार्विक देसाई ने 47 रन की नाबाद पारी खेली।