इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन का आया तेंदुए के बच्चे पर दिल, दूध पिलाते हुए VIDEO वायरल

केविन पीटरसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तेंदुए के शावक को गोद में लेकर दूध पिलाते हुए दिख रहे हैं

By सुमित राय | Updated: February 27, 2018 11:44 IST2018-02-27T11:44:11+5:302018-02-27T11:44:11+5:30

Video: Kevin Pietersen Adopts Baby Leopard In India, Earns Plaudits On Social Media | इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन का आया तेंदुए के बच्चे पर दिल, दूध पिलाते हुए VIDEO वायरल

Video: Kevin Pietersen Adopts Baby Leopard In India, Earns Plaudits On Social Media

Highlightsइंग्लैंड के केविन पीटरसन जंगल सफारी के छोटे से तेंदुए को गोद लिया।इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसर सोमवार को रायपुर पहुंचे।रायपुर आकर पीटरसन ने छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगल सफारी गए। इसके बाद केविन पीटरसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तेंदुए के शावक को गोद में लेकर दूध पिलाते हुए दिख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान पीटरसन ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की और जंगल सफारी के तेंदुए के शावक को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। फिर वे दोपहर में जंगल सफारी निकल गए, जहां वे तेंदुए के बच्चे को गोद में लिया। इसका वीडियो खुद पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा 'खुशियां इसमें हैं।'

दरअसल, किसी वेबसाइट पर तेंदुए के बारे में जानकारी मिली थी। उन्हें पता चला था कि नया रायपुर के जंगल सफारी में तेंदुए का एक छोटा बच्चा है जो वन विभाग को किसी जंगल मे मिला है। इसके बाद उन्होंने सफारी आकर गोद लेने का फैसला लिया।


जंगल सफारी के प्रभारी का कहना है कि कि अभी यहां जानवरों को गोद लेने की पॉलिसी नहीं बनी है। इसके बावजूद डोनेशन लिया जा सकता है और उसी से तेंदुए का खर्च पूरा किया जाएगा।

Open in app