उमर अकमल को मिली राहत, 3 साल के बैन की अवधि घटकर हुई 18 महीने

Umar Akmal: पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल को पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मिली 3 साल की सजा की अवधि घटाकर 18 महीने की कर दी गई है, जानें पूरा मामला

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 29, 2020 12:55 PM2020-07-29T12:55:31+5:302020-07-29T13:17:26+5:30

Umar Akmal suspension reduced from 3 years to 1-5 years | उमर अकमल को मिली राहत, 3 साल के बैन की अवधि घटकर हुई 18 महीने

उमर अकमल के बैन की 3 साल की अवधि घटाकर 1.5 साल कर दी गई है (File Photot)

googleNewsNext
Highlightsउमर अकमल की सजा की अवधि तीन साल से घटाकर डेढ़ साल कर दी गई हैउमर अकमल को 27 अप्रैल को पीसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी छिपाने के लिए दी थी सजा

विवादित पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल को कुछ राहत मिली है और बुधवार को उनके तीन साल के बैन की अवधि को घटाकर 18 महीने कर दिया। अकमल अब फरवरी 2020 से अगस्त 2021 तक सस्पेंड रहेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसका ऐलान किया।

उमर अकमल की अपील पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस (रिटायर्ड) फकीर मोहम्मद खोखर ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। 

PSL में स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी नहीं देने के लिए उमर अकमल पर लगा था बैन

उमर अकमल को 27 अप्रैल को पीसीबी की अनुशासनात्मक समिति के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) फजल-ए-मिरन चौहारन ने दो अलग घटनाओं में पीसीबी के एंटी-करप्शन कोड आर्टिकल 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर तीन साल के लिए निलंबित कर दिया था। उन्होंने उमर अकमल को फिक्सिंग का ऑफर मिलने की जानकारी नहीं देने का दोषी पाते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को खेलने पर तीन साल का बैन लगा दिया था।

अकमल को ये सजा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उन्हें की गई स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश के बारे में पीसीबी को जानकारी देने में असफल रहने पर मिली थी। अकमल ने पीसीबी द्वारा उन पर लगाए गए तीन साल के बैन के खिलाफ अपील की थी।

29 वर्षीय उमर अकमल पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई और कप्तान बाबर आजम के कजिन हैं, जिन्होंने 53 टेस्ट, 58 टी20 और 157 वनडे खेले हैं।

पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2019 में अपना डेब्यू करने वाले उमर अकमल ने अब तक क्रमश: 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैचों में 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले अकमल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा उतरने में असफल रहे, बोर्ड के साथ लगातार विवाद से उनका करियर पटरी से उतर गया।

Open in app