महज 9 साल की उम्र में हुई मिशेल स्टार्क की एलिसा से मुलाकात, लंबे वक्त तक किया एक-दूजे को डेट

विश्व के टॉप गेंदबाजों में शुमार मिशेल स्टार्क ने हमवतन महिला क्रिकेटर एलिसा हिली से साल 2016 में शादी की थी, जानिए कैसे शुरू हुई थी इन दोनों का रोचक लव स्टोरी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 17, 2020 06:22 AM2020-06-17T06:22:50+5:302020-06-17T06:22:50+5:30

This is how Alyssa Healy and her husband's love story started | महज 9 साल की उम्र में हुई मिशेल स्टार्क की एलिसा से मुलाकात, लंबे वक्त तक किया एक-दूजे को डेट

मिशेल स्टार्क और एलिसा हिली की 2016 में हुई थी शादी (Instagram)

googleNewsNext
Highlights9 साल की उम्र में हुई थी मिचेल स्टार्क की एलिसा से मुलाकातमिशेल-एलिसा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तीसरे कपल

मिशेल स्टार्क और एलिसा हिली की जोड़ी ना केवल क्रिकेट के सबसे रोमांटिक कपल में से एक है, बल्कि दोनों ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से भी एक हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात 9 साल की उम्र में हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और साल 2015 में सगाई के बाद 2016 में शादी कर ली।

खेल से पुराना रिश्ता: मिशेल स्टार्क और एलिसा हिली का खेल जगत से पुराना नाता रहा है। जहां मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ब्रेंडन स्टार्क उंचे कूद के खिलाड़ी हैं तो वहीं, एलिसा क्रिकेटर फैमली से ताल्लुक रखती हैं। दाएं हाथ की बल्लेबाज और विकेटकीपर एलिसा हिली के पिता ग्रेग हिली क्वींसलैंड के लिए क्रिकेट खेले जबकि उनके चाचा इयान हिली क्रिकेट इतिहास के सबसे महान विकेटकीपरों में से एक हैं और एक समय उनके नाम सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड था।

एलिसा दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई इयान हिली की भतीजी हैं।
एलिसा दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई इयान हिली की भतीजी हैं।

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तीसरे कपल: ये दोनों टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के केवल तीसरे कपल हैं। इससे पहले 1950 से 1960 के बीच इंग्लैंड के कपल (रोजर और रुथ) और श्रीलंकाई कपल गाय और रसांजलि एलविस 1980 से 90 के दशक में टेस्ट क्रिकेट खेले थे।

मिचेल स्टार्क वाइफ को अपना लक मानते हैं।
मिचेल स्टार्क वाइफ को अपना लक मानते हैं।

एलिसा की वजह से आया खेल में निखार: अपनी लेडी लक के बारे में स्टार्क ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका प्रदर्शन हिली के कारण ही बेहतर हो पाया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अनुष्का शर्मा को अपने लिए काफी लकी बताते हैं।

मिचेल स्टार्क और उनकी वाइफ दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के नामी क्रिकेटर हैं।
मिचेल स्टार्क और उनकी वाइफ दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के नामी क्रिकेटर हैं।

प्रदर्शन पर एक नजर: एलिसा हिली ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए 4 टेस्ट में 201 रन, 73 वनडे में 1638 रन और 112 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2060 रन बनाए हैं। वहीं मिशेल स्टार्क ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 टेस्ट में 244 विकेट, 91 वनडे में 178 विकेट और 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 43 विकेट लिए हैं।

Open in app