Sunil Gavaskar Birthday: सचिन ने किया अपने आदर्श सुनील गावस्कर से हुई पहली मुलाकात को याद, क्रिकेट जगत ने यूं किया बर्थडे विश

Sunil Gavaskar Birthday: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 71वें जन्मदिन के अवसर पर सचिन से लेकर बीसीसीआई, आईसीसी समेत क्रिकेट जगत ने यूं किया विश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2020 04:35 PM2020-07-10T16:35:45+5:302020-07-10T16:49:43+5:30

Sunil Gavaskar Birthday: Sachin Tendulkar, BCCI, ICC lead as Wishes Pour In For Batting Legend | Sunil Gavaskar Birthday: सचिन ने किया अपने आदर्श सुनील गावस्कर से हुई पहली मुलाकात को याद, क्रिकेट जगत ने यूं किया बर्थडे विश

सचिन तेंदुलकर ने सुनील गावस्कर के जन्मदिन पर उनसे 1987 में हुई पहली मुलाकात को किया याद (Twitter/Sachin Tendulkar)

googleNewsNext
Highlightsसुनील गावस्कर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं, सचिन ने किया उनसे हुई पहली मुलाकात को यादगावस्कर के 71वें बर्थडे पर बीसीसीआई, आईसीसी समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर शुक्रवार (10 जुलाई) को 71 साल के हो गए। इस दिग्गज बल्लेबाज के जन्मदिन पर चारों तरफ से शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर के जन्मदिन पर अपने आदर्श से 13 साल की उम्र में हुई पहली मुलाकात को याद किया।

बीसीसीआई और आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुनील गावस्कर के शानदार रिकॉर्ड की लिस्ट शेयर करते हुए उनके 71वें जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया।

सचिन ने अनोखे अंदाज में सुनील गावस्कर को किया बर्थडे विश

सचिन ने गावस्कर को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'मैं अपने आदर्श गावस्कर सर से पहली बार 1987 में मिला था। एक 13 साल के लड़के के रूप में मुझे अपने भाग्य पर भरोसा नहीं हुआ था कि मैं उस इंसान से मिल रहा हूं जिसे मैं देखता था और जिसका अनुकरण करना चाहता था। क्या दिन था वह।' 

सचिन ने पूर्व भारतीय कप्तान के 71वें बर्थडे पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और सेहत की कामना की।

वहीं बीसीसीआई ने गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'वर्ल्ड कप विजेता, टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज, डेब्यू टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन-774, पूर्व टीम इंडिया कप्तान और बैटिंग दिग्गज सुनील गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' 

आईसीसी ने गावस्कर को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'टेस्ट क्रिेकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज, टेस्ट की दोनों पारियों में तीन बार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज, 2005 तक सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड, 100 टेस्ट कैच लेने वाले पहले भारतीय फील्डर, दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को हैपी बर्थडे।'

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गावस्कर को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे सनी भाई, बिना हेलमेट के बैटिंग करने की उनकी कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ। अब खुद उनसे ये जानकर और सुनने का सौभाग्य है। वेस्टइंडीज में वह हममेशा जैसे घर पर होते हैं।'

मुंबई के दिगग्ज बल्लेबाज गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए। उन्होंने 3 शतक और 45 अर्धशतक जड़े। साथ ही गावस्कर ने 108 वनडे में 35.13 के औसत से 3092 रन बनाए।

साथ ही इस महान बल्लेबाज के नाम और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में तीन बार शतक जड़ने वाले भी पहले बल्लेबाज है। साथ ही वह डेब्यू टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने ये कमाल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे।

सुनील गावस्कर कपिल देव की कप्तानी में 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

Open in app