SL vs ENG, 2nd Test: जेम्स एंडरसन ने मचाया टेस्ट में तहलका, महज 40 रन देकर झटके 6 विकेट

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को 5वें ओवर की पहली बॉल पर कुशल परेरा के रूप में पहला झटका लगा और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 23, 2021 03:08 PM2021-01-23T15:08:21+5:302021-01-23T15:21:51+5:30

Sri Lanka vs England, 2nd Test: James Anderson takes 6 wickets | SL vs ENG, 2nd Test: जेम्स एंडरसन ने मचाया टेस्ट में तहलका, महज 40 रन देकर झटके 6 विकेट

जेम्स एंडरसन विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते हुए।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच।जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में झटके 6 विकेट।श्रीलंका 381 रन पर ऑलआउट।

Sri Lanka vs England, 2nd Test: इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 381 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 6 शिकार किए।

जेम्स एंडरसन ने एक ही ओवर में झटके  2 विकेट

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को पांचवें ओवर में दो झटके लगे। एंडरसन ने कुशल परेरा (6) और ओशदा फर्नांडो (0) को आउट कर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया। इसके बाद लाहिरू थिरिमाने ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।

एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा शतक 

थिरिमाने 43 रन बनाकर आउट हुए, तो इसके बाद मैथ्यूज ने कप्तान दिनेश चांडीमल के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। चांडीमल 52, जबकि मैथ्यूज 110 रन बनाकर आउट हुए। 

जेम्स एंडरसन ने झटके 6 विकेट, श्रीलंका ने बनाए 381 रन

इसके बाद निरोशन डिकवेला ने 10 चौकों की मदद से 92, जबकि दिलरुवान परेरा ने 67 रन की पारी खेल श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मेहमान टीम की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 29 ओवरों में 40 रन देकर 6 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 13 मेडन ओवर भी फेंके। वहीं मार्क वुड को 3, जबकि सैम कर्रन को 1 सफलता हाथ लगी।

जेम्स एंडरसन टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 606 शिकार कर चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में 600 + शिकार करने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन इसी के साथ अनिल कुंबले (619) का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 14 विकेट दूर रह गए हैं। इस फेहरिस्त में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं, जिन्होंने करियर में 800 टेस्ट शिकार किए।

Open in app