SRH vs KKR: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हराया, ईडन गार्डन में मिली हार का लिया बदला

इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: May 4, 2023 11:27 PM2023-05-04T23:27:00+5:302023-05-05T00:00:10+5:30

SRH vs KKR IPL 2023 KKR wins over SRH by 5 runs | SRH vs KKR: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हराया, ईडन गार्डन में मिली हार का लिया बदला

SRH vs KKR: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से हराया, ईडन गार्डन में मिली हार का लिया बदला

googleNewsNext
HighlightsKKR ने 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया थाजवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकीखेल के आखिरी ओवर में SRH को 9 रन चाहिए थे, लेकिन चक्रवर्ती ने 1 विकेट लेकर 3 ही रन दिए

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 47वें मैच में केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रनों से मात दी। केकेआर ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में विरोधी टीम को हराकर ईडन गार्डन में मिली हार का बदला लिया। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में केकेआर को उन्हीं के गढ़ में एसआरएच ने 23 रनों से हराया था। 

गुरुवार की शाम को खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। मुकाबले के आखिरी ओवर में एसआरएच को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। नीतीश राणा ने आखिरी ओवर स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को देने का फैसला लिया, जिस पर चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में कुल 3 रन दिए और एक विकेट अपने नाम कर टीम को जीत दिलाई।

लक्ष्य का पीछा करने आई मेजबान टीम ने पहले पावर प्ले में अपने 3 विकेट गंवाए। लेकिन कप्तान मार्करम (41) और हेनरिच क्लासेन (36) ने टीम की जीत की उम्मीद को जिंदा किया। जब कप्तान और अब्दुल समद (21) क्रीज पर थे तो एक वक्त ऐसा भी आया की एसआएच इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी। लेकिन 17 ओवर की 5वीं गेंद में मार्करम और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद में असद के आउट होने से यह उम्मीद भी कमजोर होती नजर आई।  

केकेआर की तरफ से शार्दुल ठाकुर और अरोरा सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ केकेआर 10 मैचों में 4 जीत में मिले 8 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। इसके विपरीत सनराइजर्स हैदराबाद की 9 मैचों में छठी हार थी और वह प्वाइंट टेबल पर केकेआर के एक स्थान नीचे नौवें पायदान पर है।

मुकाबले में कोलकोता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद कप्तान नीतीश राणा (42) और रिंकु सिंह (46) की बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे। एसआरएच की तरफ से जेसन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं भुवी, त्यागी, मार्करम और मार्कंडेय 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। 

Open in app