शोएब अख्तर ने किया खुलासा, इस बल्लेबाज को पूरे करियर में कभी नहीं कर सके 'बोल्ड' आउट

Shoaib Akhtar: क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार रहे शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि वह अपने पूरे करियर में तूफानी गेंदबाजी के बावजूद एक बल्लेबाज को कभी नहीं कर सके बोल्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2020 03:11 PM2020-05-26T15:11:48+5:302020-05-26T15:11:48+5:30

Shoaib Akhtar Says He ‘Could Not Bowl Out Inzamam-ul-Haq Even Once’ | शोएब अख्तर ने किया खुलासा, इस बल्लेबाज को पूरे करियर में कभी नहीं कर सके 'बोल्ड' आउट

शोएब अख्तर ने बताया उस एक बल्लेबाज का नाम, जिसे पूरे करियर में कभी नहीं कर सके बोल्ड (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (161.3 किमी/घंटे) फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हैशोएब ने कहा कि अगर द्रविड़ उनके खिलाफ शॉट नहीं खेलते थे तो उनका डिफेंस भेदना मुश्किल होता था

शोएब अख्तर को क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक गिना जाता है। उन्होंने अपने खतरनाक पेस से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज की होड़ में अक्सर अख्तर और ब्रेट ली के बीच प्रतियोगिता होती थी। अख्तर के नाम ही क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (161.3 किमी/घंटे) फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है, हालांकि चोटों की वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए 178 टेस्ट और 247 वनडे विकेट झटके। 

लेकिन उस दौर में एक ऐसा भी बल्लेबाज था जो अख्तर की तूफानी गेंदों को खेल पाने में सक्षम था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,  ईएसपीएनक्रिकइंफो के वीडियोकास्ट में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने खुलासा किया कि उनके साथी खिलाड़ी रहे इंजमाम उल हक बाकियों की तुलना गेंद को एक सेकेंड पहले पढ़ लेते थे।

अख्तर ने बताया, किस बल्लेबाज कभी नहीं कर सके बोल्ड आउट

अख्तर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ये इंजमाम उल हक हैं। देखिए ब्रेट ली से उलट मेरा एक्शन काफी जटिल है लेकिन मैं उन्हें नेट्स में 10 सालों में एक बार भी बोल्ड नहीं कर सका।' 

अख्तर ने मार्टिन क्रो और राहुल द्रविड़ जैसे कुछ और बल्लेबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से मार्टिन क्रो मुझे बेहतर खेलते। वह एक जादूगर और बहुत शानदार थे। भारतीय खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़ सबसे शानदार बल्लेबाज थे। अगर वह मेरे खिलाफ शॉट नहीं खेलते थे तो मैं उनका डिफेंस नहीं भेद पाता था। मुझे ये भी लगता है कि जैक कैलिस क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर और स्लिप फील्डर थे।'

”टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग उन बल्लेबाजों में से थे, जो अख्तर को आसानी से खेलते थे। इस बारे में शोएब ने कहा, मैंने शुरुआत में उन्हें शॉट गेंदें फेंकी जबकि मुझे उनसे दूर जाती हुई गेंद फेंकनी चाहिए थी। जब मैंने ये जान लिया, तो वे मेरे खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना पाए। मैंने उन्हें कई बार बोल्ड आउट किया, जिसमें आईपीएल और लाहौर में भी शामिल हैं।  

Open in app